Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Student Of the year 2 Celebrity Reactions: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने जीता बॉलीवुड सितारों की भी दिल

Student Of the year 2 Celebrity Reactions: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने जीता बॉलीवुड सितारों की भी दिल

Student Of the year 2 Celebrity Reactions: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री कर दी है. करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर दर्शकों के साथ बॉलीवुड सितारों का भी दिल जीत रही है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पहले दिन 10 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है.

Advertisement
tiger shroff ananya panday tara sutariya soty 2 get fabulous reactions by bollywood celebrity
  • May 10, 2019 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 आज शुक्रवार 10 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इतना ही नहीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों का भी दिल जीत रही है. सेलिब्रिटीज की तरफ से स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. सितारों फिल्म की कहानी की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर से चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, शशांक खेतान समेत कई बॉलीवुड सितारों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. फिल्म दोस्ती, प्यार, एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 सभी का दिल जीत रही है. फिल्म टाइगर, अनन्या और तारा के बीच लव ट्रायंगल को दिखाया गया है.साल 2012 में आई फिल्म वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टूडेंट ऑफ द ईयर दो लड़के और एक लड़की की कहानी को दिखाया गया था. वहीं टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की  स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में दो लड़की संग एक लड़के  की कहानी को दिखाया गया है.

इसके अलावा फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का टोटल कलेक्शन करीब 90 करोड़ के आस-पास रही थी. जिसके बाद मेकर्स को टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में आदित्य सील भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगऱ के साथ आदित्य सील का भी दमदार एक्शन सभी को काफी पसंद आ रहा है.

Student Of the year 2 Celebrity Reactions:

https://twitter.com/_BhaveshPunjabi/status/1126727694345859072

https://twitter.com/zmilap/status/1126577062964355078

https://twitter.com/ShashankKhaitan/status/1126707805107310593

https://twitter.com/karanjohar/status/1126693166713675776

Student Of The Year 2 Movie Review: दोस्ती, प्यार और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

Student of the year 2 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Tags

Advertisement