Student of the year 2 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 आज10 मई को रिलीज हो गई है. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार रिव्यू मिले हैं. उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 आज शुक्रवार 10 मई को रिलीज हो चुकी है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म समीक्षकों से भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को शानदार रिव्यू मिले हैं. फिल्म को समीक्षकों से 3 स्टार तक मिले हैं. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म SOTY 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करेगी.
फिल्म समीक्षकों से टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को 3 से लेकर 3.5 स्टार्स तक मिले हैं. वहीं सिनेमाघरों से फिल्म देखकर निकल रहे दर्शकों से भी फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पहले दिन शुक्रवार को करीब 10 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी. ट्रेड पंडितों का यह भी अनुमान है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में भी शामिल हो सकती है.
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का टोटल बजट करीब 46 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है. इसलिए फिल्म को हिट होने के लिए करीब 60 से 70 करोड़ की कमाई करनी जरूरी है. वहीं वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का टोटल कलेक्शन करीब 90 करोड़ के आस-पास रहा था. अब देखना यह है कि टाइगर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 दर्शकों के दिलों में कितना जगह बना पाती है.
बता दें कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 दोस्ती, लव, एक्शन और ड्रामा पर बेस्ड है. फिल्म में आदित्या सील भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. आदित्य सील भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में अहम रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में टाइगऱ के साथ आदित्य सील का भी दमदार एक्शन लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं.