Ananya Panday 20th Birthday celebration Photo: एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं. अनन्या ने अपना 20वां बर्थडे अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया है सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की बर्थडे की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. अनन्या पांडे करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अनन्या फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Ananya Panday 20th Birthday celebration Photo: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज अपना 20 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अनन्या पांडे ने अपना 20 जन्मदिन अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी फोटो सामने आईं है जिसमें वह अपने पापा चंकी पांडे और पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि अनन्या पांडे की आंटी डीने पांडे ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हमारी प्रिंसेस 20 साल की हो गई है.
अनन्या पांडे करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अनन्या फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी. 20 साल अनन्या पांडे बॉलीवुड में लॉन्च होने से ही पहले ही सोशल मीडिया पर एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर अनन्या पांडे की फोटो वायरल रहती हैं. अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने बेटी के जन्मदिन पर एक खूबसूरत फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- मॉय बर्थडे गर्ल मे यू रॉक एंड रुल फॉरएवर
https://www.instagram.com/p/BpjJGXlluGn/?taken-by=chunkypanday
https://www.instagram.com/p/Bpi3XOlBKnZ/?taken-by=shanayakapoor2
बात करें अनन्या पांडे के दोस्तों की तो अनन्या पांडे की बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान और शनाया कपूर हैं. शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर बचपन की फोटो शेयर कर अपनी बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश किया है. अनन्या पांडे को अक्सर सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ लंच पर और पार्टी करते हुए देखा जाता है.
https://www.instagram.com/p/Bo6C4LUhgao/?taken-by=chunkypanday
https://www.instagram.com/p/Bob24XSBXYH/?taken-by=chunkypanday
https://www.instagram.com/p/Bf8qORhAq4f/?taken-by=chunkypanday