Salman Khan के घर के बाहर दिखा सख्त पहरा, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को 18 मार्च के दिन धमकी भरा संदेश मिला, जिसके बाद उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई। इसी बीच अभिनेता के घर के बाहर का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई पुलिस वाले सलमान खान के […]

Advertisement
Salman Khan के घर के बाहर दिखा सख्त पहरा, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

Ayushi Dhyani

  • March 20, 2023 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को 18 मार्च के दिन धमकी भरा संदेश मिला, जिसके बाद उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई। इसी बीच अभिनेता के घर के बाहर का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई पुलिस वाले सलमान खान के घर के बाहर नजर आ रहे हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की दो गाड़ियां, एक API और 4 कॉन्स्टेबल नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वहां पर किसी तरह की भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकती है।

खबरों की मानें तो इस मामले को लेकर सलमान का परिवार काफी परेशान है। इस मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।वहीं पुलिस ने अभिनेता को किसी भी आउटडोर शूट या किसी प्रमोशनल इवेंट में जाने से साफ़ मना किया है।

मैनेजर को किया था धमकी भरा मेल

बीते दिनों (18 मार्च के दिन) सलमान खान के मैनेजर को एक धमकी भरा मेल मिला था जो देश के जाने-माने बदमाश गोल्डी बराड़ की ओर से भेजा गया था। इसमें सलमान खान को उससे मिलने के लिए कहा गया था। बता दें, इस धमकी भरे मेल को लेकर रविवार (19 मार्च) को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ के खिलाफ FIR दर्ज़ कर ली गई है और पुलिस सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा चुकी है।

इसलिए है सलमान खान से दुश्मनी

पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या करने के बाद इस गैंग ने सलमान खान को कई धमकी भरे पत्र दिए हैं। दरअसल ये पूरा मामला काला हिरण के शिकार से जुड़ा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई ने काला हिरण का शिकार करने के मामले में सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी। वह कई बार सार्वजानिक रूप से भी इस बात को कबूल चुका है कि उसका अगला शिकार सलमान खान होंगे। बीते दिनों उसने एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भी ये बात कही थी। बता दें, बिश्नोई समुदाय काला हिरण को पवित्र मानते हैं और साल 1998 में सलमान खान ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इस हिरण का शिकार किया था।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement