Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Street Dancer is not ABCD 3: एबीसीडी का सीक्वल नहीं वरुण धवन – श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3, रेमो डिसूजा ने तोड़ी चुप्पी

Street Dancer is not ABCD 3: एबीसीडी का सीक्वल नहीं वरुण धवन – श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3, रेमो डिसूजा ने तोड़ी चुप्पी

Street Dancer is not ABCD 3: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 के एक के बाद एक पोस्टर रिलीज हो रहा हैं. वहीं फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा ने ये साफ कर दिया है कि स्ट्रीट डांसर एबीसीडी का रीमेक नहीं है.

Advertisement
Street Dancer is not ABCD 3
  • February 6, 2019 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  हाल ही में रेमो डिसूजा ने अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर का ऐलान किया. फिल्म में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन नजर आएंगे. इस फिल्म की रिलीज डेट के साथ साथ वरुण और श्रद्धा का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. जिन लोगों को ये लग रहा है कि ये फिल्म एबीसीडी का सीक्वल है तो ऐसा नहीं है. रेमो डिसूजा ने एक बयान में कहा है कि स्ट्रीट डांसर 3 एबीसीडी  का सीक्वल नहीं बल्कि डांस से जुड़ी इस फिल्म की कहानी एकदम अलग होगी. इसका एबीसीडी से कोई लेना देना नहीं होगा. फिल्म में वरुण धवन श्रद्धा कपूर जरूर दोहराए जा रहे हैं पर कहानी एकदम अलग होगी. 

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 में नोरा फतेही और प्रभुदेवा भी नजर आएंगे.  फिल्म से कई पोस्टर और लुक सामने आ रहे हैं. प्रभुदेवा के साथ वरुण धवन ने सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों एक दूसरे को गुस्से में देखते नजर आ रहे हैं. फिल्म एबीसीडी सुपर हिट साबित हुई थी हालांकि स्ट्रीट डांसर उससे अलग होगी. लेकिन डांस पर बन रही इस, फिल्म को लेकर भी दर्शक खासा उत्साहित हैं.

8 नवंबर को स्ट्रीट डांसर रिलीज होने जा रही है. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म का अभी कुछ देर पहले ही एक पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें दोनों जबरदस्त डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं. नोरा फतेही पहली बार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ काम करने जा रही हैं. 

https://twitter.com/MomentsIndia/status/1093010883435933696

Varun Dhawan Street Dancer 3D first look: स्ट्रीट डांसर 3डी से वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Video: डब्बू रतनानी के साथ इस मस्ती भरे अंदाज में दिखे फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर

Tags

Advertisement