बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग के लिए इन दिनों लंदन में हैं. वहां से आएं दिन वरुण और श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते रहते हैं, कभी शूटिंग लोकेशन से तो कभी अपनी टीम के साथ मस्ती की तस्वीरें. फिल्म स्ट्रीट डांसर के पहले फेज की शूटिंग पंजाब में पहले ही पूरी कर ली गई है. दूसरे फेज की शूटिंग लंदन में हो रही है. खबरों के मुताबिक वहां पर 40 दिनों की शूटिंग होनी तय है. फिल्म के एक गाने की शूटिंग लंदन के O2 एरेना के गुबंदनुमा छत पर हुई है. O2 एरेना विश्व की नौवी सबसे उंचीं इमारत है. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी हिन्दी फिल्म के गाने की शूटिंग इस इमारत की छत पर हुई हो. बड़ी ही खूबसूरती के साथ फिल्म के एक रोमांटिक गाने को क्वीन्स सिटी के इस गुबंज पर फिल्माया गया है.
स्ट्रीट डांसर 3D के इस गाने के सेट से कल ही वरुण धवन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फिल्म के इस रोमांटिक ट्रैक में स्टेडियम के अंदर के इंटीरियर्स को भी फिल्माया गया है. इस गाने को फिल्माने के लिए वरुण धवन और श्रद्धा कपूर सहित 20 क्रू मेंबर्स को ही O2 एरेना की छत पर जाने की परमीशन मिली थी. सभी को निर्देश दिए गए थे कि वो बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतें. एक- एक संभाल कर आगे बढ़ाएं. लंदन की O2 एरेना की छप पर पहुंचना 10 मिनट की ट्रैकिंग जैसी फील दे रहा था ऐसा सभी ने बताया.
फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की टीम इन दिनों लंदन में हैं. फिल्म में वरुण धवन श्रद्धा कपूर के अलावा नोरा फतेही, सोनम बजवा, शक्ति मोहन, वर्तिका झा, धर्मेश येलंडे, पुनित पाठक और राघव जुगयाल भी हैं. फिल्म 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…