Street Dancer 3D Shooting: वरुण धवन - श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी के क्लाइमेक्स की शूटिंग दुबई और मुंबई में होगी हालांकि इस फिल्म की कुछ सीन की शूटिंग मुंबई में हो चुकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल के आखिरी में रिलीज हो जाएगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी का क्लाइमेक्स मुंबई और दुबई में होगी. जबकि इस फिल्म के कुछ सीन दुबई में शूट कर लिए गए हैं. इस फिल्म की फाइनल शूटिंग मुंबई में शेड्यूल की गई है. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा ने इस बात की जानकारी साक्षा की है. उन्होंने बताया कि इस क्लाइमेक्स का यह दुसरा होगा. इस फिल्म का फाइनल वन क्लाइमेक्स मुंबई में होगा.
रेमो ने बताया कि फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग शुरु हो चुकी है. इस फिल्म के एक सॉन्ग की शूटिंग का अभ्यास चल रहा है. इस सॉन्ग की शूटिंग इंदौर में होगाी. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में नोरा फतेही और प्रभु देवा डांस की टीम को ली़ड करते हुए दिखेंगे.
https://www.instagram.com/p/Bw_hBq4BaPx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की शुटिंग करते हुए कुछ समय पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अमृतसर में नजर आए थे. यही नहीं इन दोनों ने बाघा बोर्डर में भी परफ्रोर्म दी थी. इस फिल्म सी क्रू मेंबर लंदन में इस फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंच चुके हैं. थोड़े दिन पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर फिल्म के क्रू मेंबर के साथ डांस करते हुए भी नजर आए थे.
https://www.instagram.com/p/BxKXeD_Fjz0/?utm_source=ig_embed
फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी के पोस्टर और लुक भी रिलीज हो चुका है. जिसको दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. इससे पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को फिल्म एबीसीडी 2 में भी अपने डांस दिखा कर फैन्स को दीवाना बना चुके हैं. इस फिल्मे में भी इनको काफी पसंद किया गया था.
https://www.instagram.com/p/BwtnG6lFeCA/
फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी काफी बड़ी फिल्म सााबित होने वाली हैं. इस फिल्म का इनके फैन्स बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में नोरा के डांस के तड़के को देखने के लिए भी फैन्स काफी उत्सुक हैं. ये फिल्म इसी साल 8 नवंबर को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/BwvgxYVFIBC/
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन दोेनों का मनोरंजन जगत में अपना ही एक नाम हो जिसके वजह से यह जाने जाते हैं.
JKBOSE 10th Result 2019: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं द्वि-वार्षिक का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें ऑनलाइन चेक www.jkbose.jk.gov.in