बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ उनका जबरदस्त डांस भी देखने को मिलेगा. फिलहाल आज वेलेंटाइन डे है तो इस मौके पर श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से स्ट्रीट डांसर 3 के सेट से अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ वरुण और श्रद्धा ने वेलेंटाइन डे पर स्ट्रीट डांसर की ओर से अपने फैंस को विश किया है. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री को आप पहले भी कई फिल्मों में देख चुके हैं तो पूरा यकीन है कि इस फिल्म में भी दोनों धमाल ही मचाएंगे.
स्ट्रीट डांसर 3 की शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही है. हाल ही में रेमो डिसूजा और वरुण धवन ने अपनी एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. श्रद्धा कपूर और वरुण धवन रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 में भी काम कर चुके हैं और इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. बता दें स्ट्रीट डांसर 3 के पहले शेड्यूल की शूटिंग पंजाब के अमृतसर में हुई और अब लंदन में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग चल रही है.
स्ट्रीट डांसर 3 में श्रद्धा कपूर, वरुण धवन के अलावा प्रभु देवा, नोरा फतेही, राघव जुआल और पुनीत पाठक भी नजर आएंगे. आपको बता दें श्रद्धा कपूर से पहले इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली थीं लेकिन भारत की शूटिंग के चलते कैटरीना कैफ के हाथ से ये फिल्म निकल गई. मेकर्स ने फिल्म का दो पोस्टर पहले शेयर किया था जिसमें श्रद्धा कपूर और वरुण धवन का दमदार लुक देखने को मिला. खैर अब देखना होगा स्ट्रीट डांसर 3 फिल्म एबीसीडी का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…