बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंबे समय से सुर्खियों में बनी श्रद्धा की हॉरर कॉमेडी स्त्री की कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भोपाल के चंदेरी में हुई हैं और खबर हैं कि कहानी भी इसी गांव पर आधारित है. फिल्म निर्माता दिनेश विजान, राज और डीके के निर्देशन में बनी स्त्री को देखने के लिए फैंस का एक और कारण भी हैं वो है मर्द को दर्द होगा.
इसका खुलासा आज ट्रेलर में भी हो गया है. श्रद्धा और राजकुमार पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. 31 अगस्त को रिलीज हो रही स्त्री से बचने के लिए फिल्म की कास्ट तो तैयार हो कर आ रहे हैं और फैंस को भी सावधान होने के लिए कह दिया है. ट्रेलर रिलीज से पहले राजकुमार ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया जिसमें श्रद्धा की खूबसूरती देख राजकुमार उनकी आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही बैकग्राउंड में बड़े से चांद पर एक औरत की परछाई दिख रही हैं जो घूंघट ओढ़े हुए है. कॉमेडी के साथ साथ दर्शकों को फिल्म में भूतिया अहसास भी होने वाला है. हाल ही में फिल्म स्त्री से श्रद्धा का एक डरावना लुक भी सामने आया था, जिसमें वह नन के गेटअप में नजर आ रही थी और चेहरे पर काफी घाव दिखें.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…