Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Trailer: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का ट्रेलर रिलीज

Stree Trailer: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का ट्रेलर रिलीज

Stree Trailer: राजकुमार और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कॉमेडी के साथ फैंस को हॉरर का भी अहसास होगा जो उनके रोंगटे खड़े कर देगा. 31 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म स्त्री के जरिए लोगों को भी जानने को मिलेगा आखिर मर्द को दर्द क्यों होगा.

Advertisement
shraddha kapoor rajkummar rao stree trailer released today
  • July 26, 2018 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंबे समय से सुर्खियों में बनी श्रद्धा की हॉरर कॉमेडी स्त्री की कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भोपाल के चंदेरी में हुई हैं और खबर हैं कि कहानी भी इसी गांव पर आधारित है. फिल्म निर्माता दिनेश विजान, राज और डीके के निर्देशन में बनी स्त्री को देखने के लिए फैंस का एक और कारण भी हैं वो है मर्द को दर्द होगा.

इसका खुलासा आज ट्रेलर में भी हो गया है. श्रद्धा और राजकुमार पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. 31 अगस्त को रिलीज हो रही स्त्री से बचने के लिए फिल्म की कास्ट तो तैयार हो कर आ रहे हैं और फैंस को भी सावधान होने के लिए कह दिया है. ट्रेलर रिलीज से पहले राजकुमार ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया जिसमें श्रद्धा की खूबसूरती देख राजकुमार उनकी आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं.

इसके साथ ही बैकग्राउंड में बड़े से चांद पर एक औरत की परछाई दिख रही हैं जो घूंघट ओढ़े हुए है. कॉमेडी के साथ साथ दर्शकों को फिल्म में भूतिया अहसास भी होने वाला है. हाल ही में फिल्म स्त्री से श्रद्धा का एक डरावना लुक भी सामने आया था, जिसमें वह नन के गेटअप में नजर आ रही थी और चेहरे पर काफी घाव दिखें. 

 

Stree Poster: चांदनी रात में श्रद्धा कपूर की आंखों में खोए राजकुमार राव के प्यार पर दिखा ये किसका साया

श्रद्धा कपूर की स्त्री की टैगलाइन मर्द को दर्द होगा पर ऐसे Memes पढ़कर आपको हंसते-हंसते पेट में दर्द जरूर होगा

Tags

Advertisement