Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Social Media Reactions: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की स्त्री ने दर्शकों को किया इंप्रेस, डर के साथ हंसी के लगे ठहाके

Stree Social Media Reactions: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की स्त्री ने दर्शकों को किया इंप्रेस, डर के साथ हंसी के लगे ठहाके

Stree Social Media Reactions: एक्टर राजकुमार राव आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे है. 31 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. श्रद्धा कपूर के साथ पहली बार फिल्म में नजर आ रहे राजकुमार राव की जमकर तारीफ हुई है. फैंस को पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर का का अभिनय भी खूब पसंद कर रहे है. फिल्म आगे अच्छा प्रदर्शन करेगी पहले दिन की जबरदस्त ओपनिंग से यही उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
stree social media reactions fans all smiles with the performances of rajkummar rao and shraddha kapoor
  • August 31, 2018 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री आज 31 अगस्त यानी शुक्रवार को  बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म ने सितारों के साथ ही दर्शकों को भी खूब हंसाया और डराया है. फिल्म का बेहतर स्क्रीनप्ले और जबदस्त डायलॉग फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हो रही है. करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई स्त्री का सामना धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से हो रहा है.

लेकिन राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की कमाल की जोड़ी और फिल्म का मिले रहे स्ट्रॉन्ग रिव्यू से स्त्री बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही है. फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं जहां राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अभिनय ने उन्हें प्रभावित किया है.

एक्टर पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर अपने अभिनय से साबित किया कि वो इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में से एक है. फिल्म के बाकी कलाकार अपारशक्ति खुराना और अभिजीत भी अपने रोल मे जमे हैं और दर्शकों को हंसाने के साथ राजकुमार का भरपूर साथ दिया है. मध्यप्रदेश के चंदेरी में फिल्माई स्त्री में विक्की अपने दोस्त जना और बिट्टू के साथ रहता है. चंदेरी के ही गांव में रहने वाला रुद्र उन्हें चंदेरी पुराण के बारें में बताता है. स्त्री के आने के बाद फिल्म नए ट्विस्ट से गुजरती है जहां फैंस को डर के साथ साथ हंसने का भरपूर डोज मिल रहा है.

Stree Social Media Reactions :

https://twitter.com/hrnurtweets/status/1035400824455880704

https://twitter.com/SAMTHEBESTEST/status/1035181704627941377

https://twitter.com/vnaypandit/status/1035272028612440064

https://twitter.com/priscillaelias/status/1035305582545313792

Stree Review: जानिए ट्रेलर जैसी भी है कि नहीं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये स्त्री

Stree Celebs Reactions Live Updates: राजकुमार राव के अभिनय की हुई तारीफ, सितारों को पंसद आई श्रध्दा कपूर की स्त्री

Tags

Advertisement