Stree Review: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री में डर के साथ मिलेगा कॉमेडी और सस्पेंस का डबल डोज

Stree Review: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 31 अगस्त को बॉक्स आॉफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल हो रही है. हॉरर कॉमेडी के तड़के के साथ राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया कि वह क्यों इंडस्ट्री में अच्छे एक्टर के तौर पर गिने जाते है. फिल्म में बाकी कलाकारों का अभिनय भी बढ़िया है. राजकुमार राव आज अपना जन्मदिन भी मना रहे है. ऐसे में अपनी फिल्म को मिल रहे अच्छी प्रतिक्रिया ने उनके बर्थडे की शुरुआत बढ़िया की है.

Advertisement
Stree Review: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री में डर के साथ मिलेगा कॉमेडी और सस्पेंस का डबल डोज

Aanchal Pandey

  • August 31, 2018 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री आज 31 अगस्त को बॉक्स आफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म स्त्री को लेकर सिनेमाघरों में लोगों के अंदर क्रेज देखने को मिला है. फिल्म की रिलीज के साथ ही स्त्री को लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. राजकुमार राव की स्त्री लोगों की दिल जीतने में कामयाब हो रही है. सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही स्त्री फिल्म की स्टोरी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. स्त्री में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म में अभिषेक बैनर्जी और अपारशक्ति खुराना का शानदार अभिनय भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

फिल्म- स्त्री (हॉरर कॉमेडी)

स्टार कास्ट- श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना

रेटिंग- 4 स्टार

कहानी- राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म स्त्री की शूटिंग चंदेरी की गलियों में हुई जहां पर फिल्म के कई सीन अच्छी तरह फिल्माए गए है. राजकुमार राव और एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बढ़िया काम किया है. एक बार फिर दोनों एक्टर  अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे है. मध्यप्रदेश के चंदेरी में विक्की अपने दोनों दोस्तो जना और बिटटू के साथ रहता है. विक्की की कपड़े सिलने की दुकान है जहां वो सिर्फ स्त्री के कपड़े सिलता है. चंदेरी का रहने वाला रुद्र विक्की और उसके दोस्तों को चंदेरी की कहानी और उसके पीछे छिपी सच्चाई के बारे में बताता है जिसके बाद शुरू होते है कई ट्विस्ट. इसी बीच श्रद्धा कपूर की एंट्री होती है और विक्की को उससे प्यार हो जाता है.

जिसके बाद भूत स्त्री के आने से गांव का माहौल बिगड़ने लगता है और स्त्री पुरुषों को गायब करती है और रह जाते है तो बस उनके कपड़े. स्त्री का सिर्फ पुरषों को गायब करने का मकसद और यह स्त्री कौन है इसके लिए आपको फिल्म देखने जाना होगा. अमर कौशिक ने इस फिल्म के जरिए निर्देशन में डेब्यू किआ है और अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने दर्शको को बांधे रखा. फिल्ममेकर राज और डीके की जोड़ी ने इसकी कहानी लिखी और दिनेश विजान के प्रोडक्शन में फिल्म निर्माण क‍िया गया.

फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए के आसपास है. लगभग 1500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही स्त्री पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इससे फिल्म की पहले दिन की कमाई पर भी असर पड़ेगा. वैसै आज राजकुमार राव का जन्मदिन भी है और अपनी स्त्री को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से बढ़िया गिफ्ट उन्हें और क्या मिल सकता है.

Stree Movie Review: हॉरर कॉमेडी से भरपूर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री जीत लेगी दर्शकों का दिल

Stree Box Office Collection Prediction: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी स्त्री पहले दिन कर सकती है 4 करोड़ की कमाई

Tags

Advertisement