बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री कल यानि शुक्रवार 31 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. वहीं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. स्त्री के अभी तक कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के सभी गानों को यूट्यूब काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके अलावा स्त्री का ट्रेलर भी काफी जबरदस्त था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. लेकिन अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले जान लें कैसी है- ‘स्त्री’.
फिल्म- स्त्री (हॉरर कॉमेडी)
रिलीज डेट- 31 अगस्त 2018
स्टार कास्ट- श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बेनर्जी, अपारशक्ति खुराना
स्त्री मूवी रिव्यू
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री एक हॉरर कमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म स्त्री में चंदेरी नाम के एक कस्बे में भूत के आतंक की कहानी बयां की गई है. इस भूत को स्त्री के नाम से पुकारा जाता है. यह फीमेल स्त्री सिर्फ पुरुषों की ही अपनी शिकार बनाती है. खबर है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर ही उस फीमेल भूत यानि स्त्री का किरदार निभा रही हैं.
वहीं राजकुमार राव फिल्म में कस्बे के एक युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो कि एक दर्जी है और हर तरह की लेडिज कपडों के डिजाइन सील सकता है. इस बीच राजकुमार राव की मुलाकात श्रद्धा कपूर से होती है औऱ वो उनसे प्यार करने लगते हैं, लेकिन राजकुमार राव के दोस्त उन्हें बताते हैं कि श्रद्धा कपूर ही स्त्री हैं. अब ये स्त्री दर्शकों को कितना डराने में हंसाने में कामयाब होती ये तो सिनेमाघर जाकर ही पता चलेगा.
स्त्री रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने हॉट ब्लैक ड्रेस में शेयर किया फोटो
Video: क्या स्त्री रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने लीक कर दी अपनी फिल्म की कहानी !
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…