Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Song Milegi Milegi Teaser: स्त्री के मिलेगी मिलेगी गाने का टीजर रिलीज, श्रद्धा कपूर के साथ जमकर झूमे राजकुमार राव

Stree Song Milegi Milegi Teaser: स्त्री के मिलेगी मिलेगी गाने का टीजर रिलीज, श्रद्धा कपूर के साथ जमकर झूमे राजकुमार राव

Stree Song Milegi Milegi Teaser: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी स्त्री का पहला गाना मिलेगी मिलेगी का टीजर रिलीज हुआ है. राजकुमर राव ने गाने का टीजर पोस्ट करते हुए बताया है कि स्त्री का पहला गाना 'मिलेगी मिलेगी' कल रिलीज होगा. बता दें कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 31 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

Advertisement
Stree first song Milegi Milegi teaser out, Stree first song Milegi Milegi, stree first song milegi milegi teaser, Stree Milegi Milegi Song Teaser, stree trailer out, rajkummar rao shraddha kapoor's Stree song Milegi Milegi, shraddha kapoor rajkummar rao stree trailer, stree- mard ko dard hoga, stree teaser
  • August 1, 2018 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड, डेस्क, मुंबई.राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ का पहला गाना ‘मिलेगी मिलेगी’ का टीजर रिलीज किया गया है. स्त्री का ‘मिलेगी मिलेगी’ कल रिलीज किया जाएगा. हाल ही में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म स्त्री के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म स्त्री के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर 22 मिलियन लोग देख चुके हैं. बता दें कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 31 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है.

एक्टर राजकुमार राव ने स्त्री के गाने मिलेगी मिलेगी के टीजर को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. स्त्री के फर्स्ट सॉन्ग के टीजर को रिलीज करते हुए राजकुमार राव ने लिखा है- मिलेगी मिलेगी तुम्हे भी मिलेगी पर आज नहीं कल. वहीं राजकुमार राव ने मंगलवार को गाने का मोसन पोस्टर भी शेयर किया था. इस मोशन पोस्टर में राजकुमार राव और श्रद्दा कपूर गुजराती लुक में नजर आ रहे थे. इस पोस्टर को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा था- बहुत जल्द खत्म होगा इंतजार परसो मिलेंगे. वहीं मिलेगी मिलेगी गाने के टीजर में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर में दोनों काफी जबरदस्त डांसिंग स्टेप करते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में स्त्री का बेहद दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. स्त्री के ट्रेलर में कॉमेडी के साथ हॉरर का सस्पेंस देखने को मिला था. स्त्री के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से स्त्री जो कि फिल्म में एक आत्मा है वो मर्दों को परेशान कर रही है. 

Stree Milegi Milegi Song Motion Poster: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का सॉन्ग मिलेगी मिलेगी का मोशन पोस्टर रिलीज, गुजराती स्टाइल में दिखे राजकुमार राव

Stree Poster: चांदनी रात में श्रद्धा कपूर की आंखों में खोए राजकुमार राव के प्यार पर दिखा ये किसका साया

https://youtu.be/Y6ZBYkb0vwY

Tags

Advertisement