Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Celebs Reactions : राजकुमार राव के अभिनय की हुई तारीफ, सितारों को पंसद आई श्रध्दा कपूर की स्त्री

Stree Celebs Reactions : राजकुमार राव के अभिनय की हुई तारीफ, सितारों को पंसद आई श्रध्दा कपूर की स्त्री

Stree Celebs Reactions : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही बॉलीवुड सितारों से तारीफें बटोर ली हैं. एक्टर्स कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने अपनी फिल्म में राजकुमार, श्रद्धा और पंकज त्रिपाठी के अभिनय की जमकर तारीफ की है. तो राजकुमार राव की फिल्म ओमार्टा के डायरेक्टर हंसल मेहता ने राजकुमार को शानदार अभिनेता बताया है.

Advertisement
shraddha kapoor and rajkummar rao stree celebs reactions live updates
  • August 31, 2018 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी की फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. हॉरर, कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर स्त्री की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. मध्यप्रदेश के चंदेरी में शूट हुई स्त्री की कहानी एक तरफ जहां सभी फैंस को हंसा रही है, वहीं फुल ऑन डराने का काम भी कर रहा है.

दर्शकों के साथ ही बॉलीवुड सितारों को भी राजकुमार और श्रद्धा की स्त्री ने खूब इंप्रैस किया है. आर जे आलोक, हंसल मेहता, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मिनी माथुर, सिद्धांत कपूर, तापसी पन्नू, ताहिरा कश्यप, यामी गौतम समेत बाकी हस्तियों को भी फिल्म खूब पसंद आई है. सितारों के वर्ड ऑफ माउथ दर्शकों के साथ साथ फिल्म की कमाई पर असर करेगी.

मर्दो को दर्द होगा की पंचलाइन के साथ स्त्री की कहानी मजेदार के साथ ही नई भी है, तो स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन और डायलॉग्स ने फिल्म की रफ्तार को कम नहीं होने दिया. शुरु से आखिर तक फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब हो रही है. वैसे बता दें, आज राजकुमार राव अपना 34वां बर्थडे भी मना रहे हैं और आज उनकी फिल्म की रिलीज और स्टार्स से मिले अच्छे रिव्यू ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने का मौका दे दिया है.

Stree Celebs Reactions :

Stree Box Office Collection Day 1 Live Updates: सस्पेंस से भरपूर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री पहले दिन कमा सकती है 4 करोड़ रुपए

Stree Review: जानिए ट्रेलर जैसी भी है कि नहीं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये स्त्री

Tags

Advertisement