Stree Box Office collection Week 3: स्त्री का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए ये तीसरा हफ्ता है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी अब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हॉरर कॉमेडी इस फिल्म की कमाई तीसरे हफ्ते 100 करोड़ के पार पहुंच गई है. इस फिल्म की कमाई ने इस साल कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म का तीसरा हफ्ता खत्म होने वाला है और फिल्म की कमाई रूकने का नाम नहीं ले रही है. दर्शकों को फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव की जोड़ी के साथ साथ दोनों का अभिनय खूब पसंद आ रहा है. फिल्म की कमाई सौ करोड़ के पार पहुंच गई है और इस फिल्म ने कमाई के मामले में इस साल कई फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. स्त्री की अभी तक की कुल कमाई 110 करोड़ हो गई है.
बता दें तीसरे हफ्ते में स्त्री ने अभी तक 110 करोड़ की कमाई कर ली हैं. शुक्रवार को फिल्म ने 2.14 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं शनिवार को फिल्म ने 3.79 करोड़ रुपए की कमाई की. रविवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपए कमाए और सोमवार को स्त्री की झोली में 1.87 करोड़ रुपए आए. मंगलवार तक फिल्म की कमाई 110 करोड़ पहुंच गई है और आगे भी उम्मीद है कि स्त्री की कमाई इसी तरह जारी रहेगी. स्त्री के बाद कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी लेकिन कोई भी फिल्म स्त्री की कमाई में बाधा नहीं बन पाई.
आपको बता दें स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश विजान और निदि मोरू ने किया है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं जिनके अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है. खैर अब आगे देखते हैं कि श्रद्धा कपूर की आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के आगे उनकी फिल्म स्त्री का जादू बरकरार रहता है या नहीं.
#Stree shows a solid hold on third Mon… [Week 3] Fri 2.14 cr, Sat 3.76 cr, Sun 4.75 cr, Mon 1.87 cr. Total: ₹ 108.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2018
राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री की कमाई 100 करोड़ के पार, निवेशकों की चांदी