बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म स्त्री का बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन जारी है. फिल्म ने 6 दिनों में 55 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है. 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई स्त्री के आगे धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से की कॉमेडी फीकी पड़ गई है. बुधवार को फिल्म ने 6.55 करोड़ की कमाई की जिसके बाद गुरुवार को फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की है.
सस्पेंस, भूत और रोमांटिक कॉमेडी स्त्री की कहानी ने फैंस को इंप्रैस कर दिया है. फिल्म का क्लाईमैक्स और राजकुमार और श्रद्धा की रोमांटिक जोड़ी फैंस को थियेटर तक लाने में कामयाब हो रही है. पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे राजकुमार और श्रद्धा की जोड़ी भी फिल्म के साथ साथ हिट हो गई है. खुद श्रद्धा ने राजकुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि राजकुमार ऐसे एक्टर हैं जिन्हें एक्टिंग में कोई मात नहीं दे सकता ना कि रिप्लेस कर सकता है.
कहानी के अंत में दर्शकों को ये समझने में मुश्किल पड़ती है कि आखिर फिल्म में स्त्री कौन थी, क्योंकि फिल्म में श्रद्धा कपूर भी स्त्री का पीछा कर रही होती है. लेकिन अंत में स्त्री की शक्ति को खत्म करने के लिए राजकुमार उसकी चोटी काट देता है, लेकिन वो चोटी श्रद्धा अपनी चोटी से जोड़ी लेती है. जिससे दर्शक ये देख कंन्फूयज हो रहे हैं. फिल्म में असली स्त्री कौन थी ये जानने के लिए आपको इसके पार्ट 2 का इंतजार करना होगा जिसकी शूटिंग अगले साल शुरु होगी.
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…