बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने रिलीज के चार दिन के अंदर ही ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. 31 अगस्त को रिलीज हुई फिल्न ने चार दिनों में 42 करोड़ की कमाई कर फिल्म यमला पगला दीवाना की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. सोमवार चौथे दिन फिल्म ने 9 करोड़ 70 लाख की कमाई की, पांचवे दिन फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की. वहीं छठे दिन यानि बुधवार को फिल्म 6.55 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर स्त्री की 6 दिन की कमाई 54.89 करोड़ रुपए हो गई है.
फिल्म की धुआंधार कमाई को देखते हुए प्रोड्यूसर पहले ही फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर चुके हैं. इस पार्ट 2 में अब दर्शकों को फिल्म जहां खत्म हुई थी उसके बाद की कहानी के बारें में पता लगेगा. स्त्री के क्लाइमैक्स में मेकर्स फैंस को कंन्फूयज करने में पूरी तरह से कामयाब रहे है. दर्शकों फिल्म के क्लाइमैक्स को देख सोचने पर मजबूर हो गए थे कि आखिर फिल्म में स्त्री है कौन.
कॉमेडी, सस्पेंस से भरी स्त्री की कहानी बॉलीवुड में बनी अब तक की भूतिया फिल्मों से अलग है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है. राजकुमार और एक्टर पंकज त्रिपाठी का अभिनय भी फैंस को पसंद आ गया है, तो श्रद्धा कपूर और बाकी कलाकारों ने भी फिल्म में और फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है.
कंफर्म ! राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री का बनेगा सीक्वल, जानें इस बार क्या होगा खास
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…