बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म स्त्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. शुक्रवार 31 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म स्त्री ने पहले दिन 6 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. वहीं राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. वहीं फिल्म स्त्री ने तीसरे दिन रविवार को भी अच्छी कमाई करते हुए 13.57 करोड़ का बिजनेस किया है. 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म स्त्री ने तीन दिन में ही अपनी फिल्म की लागत वसूल ली है. तीनों दिन की कमाई को मिलाकर स्त्री ने कुल 31.26 करोड़ का बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म स्त्री के पहले दूसरे दिन की कमाई की जानकारी दी है. फिल्म स्त्री ने दूसरे दिन शनिवार को 10.87 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. फिल्म की लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि स्त्री तीसरे दिन अच्छी कमाई कर सकती है, क्योंकि रविवार होने के चलते वीकेंड का पूरा फायदा राजकुमार राव की स्त्री को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि फिल्म स्त्री तीसरे दिन 14 से 15 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है.
बता दें कि फिल्म स्त्री की शूटिंग मध्यप्रदेश के चंदेरी में की गई है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. स्त्री अमर कौशिक की पहली डायरेक्शन मूवी है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म की कहानी स्त्री नाम की एक भूतनी पर आधारित है, जो कस्बे के सभी मर्दों को अपना शिकार बनाती है.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…