Stree Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने दूसरे दिन 10.87 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. उम्मीद है फिल्म वीकेंड पर दूसरे दिन यानि रिलीज के तीसरे दिन रविवार को भी अच्छी कमाई कर सकती है. रविवार को तीसरे दिन स्त्री ने शानदार 13.57 करोड़ की कमाई की. 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म स्त्री ने अपनी रिलीज के तीन दिन में ही 30 करोड़ के बजट के पार चली गई है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार की कमाई को मिलाकर स्त्री ने 31.26 करोड़ की कमाई की.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म स्त्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. शुक्रवार 31 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म स्त्री ने पहले दिन 6 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. वहीं राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. वहीं फिल्म स्त्री ने तीसरे दिन रविवार को भी अच्छी कमाई करते हुए 13.57 करोड़ का बिजनेस किया है. 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म स्त्री ने तीन दिन में ही अपनी फिल्म की लागत वसूल ली है. तीनों दिन की कमाई को मिलाकर स्त्री ने कुल 31.26 करोड़ का बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म स्त्री के पहले दूसरे दिन की कमाई की जानकारी दी है. फिल्म स्त्री ने दूसरे दिन शनिवार को 10.87 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. फिल्म की लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि स्त्री तीसरे दिन अच्छी कमाई कर सकती है, क्योंकि रविवार होने के चलते वीकेंड का पूरा फायदा राजकुमार राव की स्त्री को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि फिल्म स्त्री तीसरे दिन 14 से 15 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है.
बता दें कि फिल्म स्त्री की शूटिंग मध्यप्रदेश के चंदेरी में की गई है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. स्त्री अमर कौशिक की पहली डायरेक्शन मूवी है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म की कहानी स्त्री नाम की एक भूतनी पर आधारित है, जो कस्बे के सभी मर्दों को अपना शिकार बनाती है.
All estimations and calculations go for a toss… #Stree wreaks havoc at ticket counters… Multiplexes, single screens, metros, mass circuits – this one has worked across the board… Fri 6.82 cr, Sat 10.87 cr, Sun 13.57 cr. Total: ₹ 31.26 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2018
#Stree catches speed and hits double digits on Day 2… The low costs and high theatrical returns makes it a BIG SUCCESS… Expect further growth on Day 3… Eyes ₹ 30 cr [+/-] weekend… Fri 6.82 cr, Sat 10.87 cr. Total: ₹ 17.69 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2018