बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री आज बॉक्स आफिस पर दस्तक दे चुकी है. राजकुमार राव के जन्मदिन पर रिलीज हुई फिल्म स्त्री दर्शकों को पंसद आ रही है. करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई स्त्री हॉरर कॉ़मेडी के साथ सस्पेंस से भरपूर है फिल्म ने पहले दिन बंपर छलांग लगाई है. फिल्म ने अोपनिंग डे पर ही 6.82 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को मिले वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त फायदा हुआ है. फिल्म को मिली शानदार ओपनिंग के चलते अब दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म 8 से 9 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
मध्यप्रदेश के चंदेरी में शूट हुई फिल्म स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. अपनी पहली डायरेक्टेड फिल्म से ही अमर ने राजकुमार राव, श्रद्धा और फिल्म के बाकी सितारों से अच्छा अभिनय करवाया है. चंदेरी के गांव में विक्की अपने दोस्तों जना और बिट्टू के साथ रहता है जो कपड़े सिलने का काम करता है. पंकज त्रिपाठी उर्फ रुद्र चंदेरी गांव की कहानी बताकर विक्की और उसके दोस्तों का डराने का अच्छा काम कर रहा है.
लेकिन तभी स्त्री के आने से फिल्म के ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को हंसाने के साथ ही बीच बीच में डराने का काम भी कर रहा है.
फिल्म का अच्छा निर्देशन, स्क्रीनप्ले और जबरदस्त डायलॉग्स दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखता है. इसी के साथ धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉ़बी देओल की फिल्म यमला पगला और दीवाना फिर से भी रिलीज हुई है. दोनों की बॉ़क्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत है जिसके बाद कौन सी फिल्म पहले दिन ज्यादा कमाई करती है ये तो दर्शकों के रिस्पॉन्स पर डिपेंड करता है.
Stree Review: जानिए ट्रेलर जैसी भी है कि नहीं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये स्त्री
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…