मुंबई: साल 2018 में रिलीज हुई कॉमेडी-हॉरर फिल्म ‘स्त्री’ को लोगों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ एक्टर राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की शानदार अदाकारी ने लोगों को बेहद इंप्रेस किया था. साथ ही इस फिल्म में खौफ के साथ-साथ कॉमेडी का डोज भी है. अगर बात फिल्म ‘भेड़िया’ की करे तो इसकी रिलीज के साथ ये बात भी साफ हो गई थी कि ‘स्त्री’ का सीक्वल भी जल्द बनाया जाएगा. वहीं इस खबर के सामने आने के बाद फैंस बेहद खुश हो गए.
अब फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट का ऐलान भी हो चुका है. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. हाल ही में शेयर हुए इस वीडियो में एक्टर के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर और अपारशक्ति खुराना भी दिख रहे हैं. बता दें कि बड़े ही खास अंदाज में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राजकुमार को एक स्त्री नजर आती है. जिसके देखकर वह काफी डर जाता हैं.
इस वीडियो में एक्टर स्त्री की तरफ आगे बढ़ते हैं लेकिन वो तुरंत गायब हो जाती है. वीडियो में आगे पंकज और अपारशक्ति को भी देखा गया हैं. साथ ही एक्ट्रेस श्रद्धा आकर कहती हैं कि अरे स्त्री नहीं हम हैं. अभिनेत्री आगे कहती हैं कि बहुत जल्द ही एक बड़ी और खतरनाक आफत आने वाली है. ये सुनकर सब पूछते हैं कि कब. लेकिन श्रद्धा उन्हें कुछ नहीं बताती और वहां से चली जाती हैं. जिसके बाद एक्टर पंकज त्रिपाठी एक पत्र को पढ़ते हुए बताते हैं कि स्त्री अगले साल 2024 की अगस्त में आने वाली है.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…