Advertisement

पोन्नियन सेल्वन: रिलीज से पहले ही बिक गए फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स

मुंबई: पोन्नियन सेल्वन का नाम इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। लंबे वक्त से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि रिलीज से पहले पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 और पार्ट 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे जा चुके हैं। जी […]

Advertisement
पोन्नियन सेल्वन: रिलीज से पहले ही बिक गए फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स
  • September 12, 2022 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: पोन्नियन सेल्वन का नाम इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। लंबे वक्त से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि रिलीज से पहले पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 और पार्ट 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे जा चुके हैं। जी हाँ! इस फिल्म के राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं। माना जा रहा है कि फिल्म का पहला पार्ट रिलीज होने के कुछ महीनों बाद इसके सेकेंड पार्ट को भी रिलीज कर दिया जाएगा।

125 करोड़ रुपए में बिके

रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों के बीच फिल्म का क्रेज देखते हुए पोन्नियन सेल्वन के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम ने खरीदने का फैसला लिया हैं, जिसके लिए उन्होंने 125 करोड़ रुपए की कीमत में डील पक्की की है। जो कि किसी भी फिल्म के लिए बड़ा प्राइस है।

हाल ही में बायकॉट ट्रेंड के चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी भी फिल्म के डिजिटल राइट्स रिलीज से पहले खरीदने से कतराने लगे हैं। यही कारण है कि रिलीज के बाद भी किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अभी तक ब्रह्मास्त्र के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को नहीं खरीदा है।
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार जहां अमेजन प्राइम ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदें हैं। वहीं सन टीवी ने फिल्म के सैटेलाइट राइट्स महंगे अमाउंट में खरीदे हैं।

टीजर है जबरदस्त

फिल्म के टीजर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कमाल की होने वाली है। ‘पोन्नियिन सेलवन’ का टीजर काफी आलीशान नजर आता है। इस टीजर में बड़े-बड़े जहाज, हाथी-घोड़े और महल नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा को बेहद खूबसूरत लुक्स में भी आप इस टीजर में देख सकते हैं। ये फिल्म एकदम जबरदस्त होने वाली है ये बात इसके टीजर से साफ़ जाहिर होती है।

फिल्म का बजट- 500 करोड़

खबरों की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ है। खबर तो ये भी है कि इस फिल्म के केवल ऑडियो राइट्स ही करीब 24 करोड़ में टिप्स कंपनी को बेचे गए हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 30 सितंबर, 2022 बताई जा रही है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement