नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने लाइव कॉन्सर्ट ‘दिल-लुमिनाती टूर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस कॉन्सर्ट के जरिए कई राज्यों में गायक प्रस्तुति दे रहे हैं. पिछले महीने जयपुर के बाद 15 नवंबर को दिलजीत का कॉन्सर्ट हैदराबाद में था जिसके चलते तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस भेजा था. नोटिस में कहा गया कि सिंगर अपने कॉन्सर्ट के दौरान शराब को बढ़ावा देने वाला कोई भी गाना नहीं गाएंगे. अब दिलजीत दोसांझ ने सरकार के इस नोटिस को खुली चुनौती दी है. सिंगर की ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दिलजीत दोसांझ का बीते रात गुजरात कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में वह कहते हैं, ‘अच्छी खबर यह है कि मुझे आज कोई नोटिस नहीं मिला है. इससे भी बड़ी खुशखबरी ये है कि आज मैं शराब पर कोई गाना नहीं गाने जा रहा हूं. पूछो क्यों नहीं? मैं नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात एक Dry state है. दिलजीत ने आगे कहा, ‘मैंने कई भक्ति गीत गाए हैं. पिछले 10 दिनों में, मैंने दो भक्ति गीत जारी किए हैं, एक गुरु नानक बाबाजी पर और दूसरा शिव बाबा पर, लेकिन उन गानों के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है. हर कोई टीवी पर बैठकर ‘पटियाला पेग’ के बारे में बात कर रहा है. बॉलीवुड में दर्जनों तो क्या हजारों गाने ऐसे हैं जो शराब पर आधारित हैं. मेरे पास एक या 2 से 4 हो सकते हैं.
पंजाबी सिंगर दिलजीत ने आगे कहा, ‘मैं वो गाने नहीं गाने जा रहा हूं. मैं आज भी नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है. मैं खुद शराब नहीं पीता, लेकिन शराब का ऐड करने वाले बॉलीवुड स्टार, पर दिलजीत दोसांझ ऐसा नहीं करते हैं. आप मुझे मत छोड़ना. मैं जहां भी जाता हूं, शांति से अपना कॉन्सर्ट करता हूं. दिलजीत ने सरकार के नोटिस को चुनौती देते हुए आगे कहा, ‘मैं शराब पर गाने बंद कर दूँगा, आप पूरे देश में ठेके बंद करवा दो।’
Also read…
अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनकर पूरा गेम ही बदल दिया है. उन्होंने पूरे घर…
यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने के लिए उन्होंने एक के बाद एक 3 ऐसी…
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।…
उन्होंने देश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों और रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…