नई दिल्लीः नया साल 2025 शुरू होने पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चीजों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला। इसी बीच BlinkIt के सीईओ ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि नए साल पर पूरे भारत में 1.2 लाख कंडोम के पैकेट डिलीवर किए गए। ऐसे में इस पोस्ट के सामने आने के बाद एक शख्स ने महिलाओं की वर्जिनिटी पर सवाल उठाए और तंज कसते हुए लिखा कि इस पीढ़ी को वर्जिन लड़की पाने के लिए गुड लक, जिसके बाद सिंगर चिन्मयी श्रीपदा भड़क गईं और उन्होंने शख्स को जमकर फटकार लगाई।
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा इस पोस्ट को देखकर भड़क गईं। उन्होंने पुरुषों पर निशाना साधते हुए लिखा कि पुरुष सेक्स करते हैं और शिकायत भी करते हैं कि उन्हें वर्जिन लड़की चाहिए। सिंगर ने आगे शख्स को सलाह दी कि वह अपने भाइयों और दोस्तों से कहे कि उन्हें शादी से पहले महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने आगे उस पर तंज कसते हुए कहा कि यह अलग बात है कि वे बकरी, कुत्ते या छिपकली के साथ सेक्स करने के लिए कंडोम खरीद रहे हैं।
इसके साथ ही चिन्मयी ने अपनी ही पोस्ट का जवाब देते हुए एक और पोस्ट किया। उन्होंने लिखा महिलाएं ‘वर्जिनिटी’ से ऑब्सेस्ड नहीं होती हैं। महिलाओं का मानना है कि पुरुष पहले से ही यौन रूप से सक्रिय हैं और वे यह पूछने की हिम्मत भी नहीं करती कि आपने सुरक्षित या असुरक्षित सेक्स किया है। हालांकि, इन लोगों को लगता है कि एक बार महिला के साथ सेक्स करने से वे उसे हमेशा के लिए ‘दूषित’ कर देते हैं या हो सकता है कि पुरुष को कोई ऐसी बीमारी हो जिससे एक बार महिला उसके साथ सेक्स कर ले तो वह कभी ठीक नहीं हो सकती, इसलिए दूसरे पुरुष उससे डरते हैं।’
ये भी पढ़ेंः- सोनाक्षी सिन्हा पाखंडी हैं…एक्ट्रेस की पोस्ट ने लोगों के बीच छेड़ दी जंग, यूजर्स ने…
बाहर से आई महिलाओं को सेक्सवर्धक दवाएं देता था नूरी बाबा, मुस्लिम औरतों को मदरसा…
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी…
हाल ही में ट्रैवल पीडिया 2024 की एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें ओयो होटल…
अखरोट, जिसे ड्राई फ्रूट्स का राजा भी कहा जाता है, सेहत के लिए एक बहुमूल्य…
पीएम ने दिल्ली में कहा- मैं एक निवेदन करने आया हूं। 21वीं सदी के पड़ाव…
गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक निजी…
सर्दियों का मौसम बालों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इस दौरान ठंडी और शुष्क…