Stone Pelting on Shaan: बॉलीवुड सिंगर शान असम के गुवाहाटी में लाइव कंसर्ट के लिए पहुंचे थे. इस दौरान शान ने वहां हिंदी गाने गाए और बाद में बंगाली गाने शुरू कर दिए. इस बात पर वहां मौजूद श्रोता भड़क गए और स्टेज पर पत्थर और कागजे के गोले बनाकर फेंकने शुरू कर दिए. गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी.
गुवाहाटी. असम के गुवाहाटी में लाइव कंसर्ट के दौरान बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान पर गुस्साएं लोगों ने हमला कर दिया. दरअसल शान ने कंसर्ट के दौरान एक बंगाली भाषा में गाना गा दिया जिसकी वजह से वहां मौजूद लोग भड़क गए और गुस्से में शान पर पत्थर और कागज से बने गोले फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि गनीमत ये रही कि उस समय स्टेज पर मौजूद सभी लोगों में से किसी को चोट नहीं लगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर शान सरुसजाई स्टेडियम में लाइव कंसर्ट के लिए असम के गुवाहाटी पहुंचे थे. कार्यक्रम शुरू होने के बाद पहले शान ने कई हिंदी गाने सुनाएं जिसके बाद उन्होंने बंगाली गाने शुरू कर दिए. इस पर वहां मौजूद कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने गाना बदलने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. लेकिन जब शान ने गाना जारी रखा तो वे लोग काफी भड़क गए.
https://www.youtube.com/watch?v=mRYW8xgoMvE
लाइव कंसर्ट के दौरान ही लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि यह बंगाल नहीं बल्कि आसाम है और यह गाना नहीं चलेगा. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने स्टेज पर मौजूद लोगों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. हंगामा बढ़ता देख शान भी नाराज हो गए और वहां से निकलकर स्टेज के पीछे पहुंच गए. शान ने कहा कि वे बुखार होने के बावजूद यहां पर परफॉर्म करने आए थे. वहीं आयोजकों ने इस मामले में बीच बचाव करवाकर म्यूजित शो वापस शुरू कराया.
Just for the records …loved my Assam Tour!! Saw the most fascinating sights…made new friends..had huge turnouts at every concert.. Over one unfortunate incident it would be VeryWrong to Tarnish this Beautifull State!!! Whatever happened was in the heat of the moment 🙏 https://t.co/2pcE1IUYLe
— Shaan (@singer_shaan) October 29, 2018