गुवाहाटी. असम के गुवाहाटी में लाइव कंसर्ट के दौरान बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान पर गुस्साएं लोगों ने हमला कर दिया. दरअसल शान ने कंसर्ट के दौरान एक बंगाली भाषा में गाना गा दिया जिसकी वजह से वहां मौजूद लोग भड़क गए और गुस्से में शान पर पत्थर और कागज से बने गोले फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि गनीमत ये रही कि उस समय स्टेज पर मौजूद सभी लोगों में से किसी को चोट नहीं लगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर शान सरुसजाई स्टेडियम में लाइव कंसर्ट के लिए असम के गुवाहाटी पहुंचे थे. कार्यक्रम शुरू होने के बाद पहले शान ने कई हिंदी गाने सुनाएं जिसके बाद उन्होंने बंगाली गाने शुरू कर दिए. इस पर वहां मौजूद कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने गाना बदलने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. लेकिन जब शान ने गाना जारी रखा तो वे लोग काफी भड़क गए.
लाइव कंसर्ट के दौरान ही लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि यह बंगाल नहीं बल्कि आसाम है और यह गाना नहीं चलेगा. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने स्टेज पर मौजूद लोगों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. हंगामा बढ़ता देख शान भी नाराज हो गए और वहां से निकलकर स्टेज के पीछे पहुंच गए. शान ने कहा कि वे बुखार होने के बावजूद यहां पर परफॉर्म करने आए थे. वहीं आयोजकों ने इस मामले में बीच बचाव करवाकर म्यूजित शो वापस शुरू कराया.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…