Advertisement

अल्लू अर्जुन केस में मृतक महिला के पति का आया बयान, केस वापस लेने की कही बात

हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद अल्लू अर्जुन समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. अब मृतका के पति भास्कर का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि "अल्लू अर्जुन की इसमें कोई गलती नहीं है। मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं।"

Advertisement
अल्लू अर्जुन केस में मृतक महिला के पति का आया बयान, केस वापस लेने की कही बात
  • December 13, 2024 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ जहां तरफ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं दूसरी पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन विवादों में घिरे हुए है. बता दें हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद अल्लू अर्जुन समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और आज पुलिस ने अल्लू अर्जुन को न्यायिक हिरासत भेजा गया.

हालांकि एक्टर की ज़मानत के बाद अब मृतका के पति भास्कर का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि “अल्लू अर्जुन की इसमें कोई गलती नहीं है। मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं।” भास्कर ने इस मामले में अभिनेता को निर्दोष बताते हुए अपना समर्थन व्यक्त किया।

अल्लू अर्जुन ने किया मदद का ऐलान

बता दें थिएटर में हुए हादसे के बाद अल्लू अर्जुन ने घटना पर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए वीडियो जारी कर मृतका के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।

कैसे हुआ ये हादसा

यह हादसा 5 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान हुआ। थिएटर में भारी भीड़ के कारण दम घुटने से रेवती की मौत हो गई। महिला के 13 वर्षीय बेटे को भी गंभीर परेशानी हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतका के परिवार ने अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

चिक्कड़पल्ली थाने में शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन और अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि शो के दौरान सुरक्षा प्रबंधों में लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि अब मृतका के पति भास्कर के बयान ने सभी को हैरान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Lahore 1947: क्या सनी देओल और ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर?

Advertisement