नई दिल्ली : बॉलीवुड में हिट होना भले ही आसान हो लेकिन ही होने के बाद अपने उसी मुकाम को बनाए रखना सबसे मुश्किल काम है. ऐसा ही कई कलाकारों के साथ भी हुआ जिन्होंने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में एंट्री तो ले हिट लेकिन वह बॉलीवुड में बने रहने में नाकाम साबित हुए. आइए जानते हैं उन कलाकारों के नाम जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया था लेकिन उसके बाद उन्हें काम ही नहीं मिला.
‘लगान’ में भूरी के किरदार में दिखाई दीं एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. आमिर खान के साथ उनका फिल्मी सफर काफी दिलचस्प रहा. इसके बाद वह ‘गंगाजल’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी हिट फिल्मों में भी नज़र आईं. लेकिन इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर रुख किया. आज उनका नाम कम ही लोगों को याद है.
80 के दशक में कई हिट फिल्में देने वाले एक्टर कुमार गौरव को उनकी पहचान फिल्म ‘लव स्टोरी’ से मिली. कुमार इस फिल्म में एक्ट्रेस विजेयता पंडित के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे. हालांकि कुछ सालों के काम के बाद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई और उनका करियर डूब गया.
एक्टर राहुल रॉय का नाम भी कम ही लोग जानते हैं. बल्कि उन्हें उनकी फिल्म ‘आशिकी’ से ही जाना जाता है. इस फिल्म से उन्होंने कई लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया था. लेकिन गिनी चुनी फिल्में करने के बाद वह फिल्मी दुनिया से अलग हो गए. जानकारी के अनुसार राहुल कुछ समय के लिए देश से बाहर ही रहे. बता दें, बिग बॉस के विनर भी रह चुके हैं.
इस लिस्ट में केवल आउटसाइडर्स ही नहीं बल्कि नेपो किड्स भी शामिल हैं. फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से रातो-रात स्टार बनने वाले राजीव कपूर ने भी अपने फिल्मी करियर में केवल एक हिट फिल्म ही दी. जिसके बाद तो जैसे उन्होंने फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी. अपने भाई ऋषि कपूर जैसा नाम ना मिलने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से अपना नाता तोड़ लिया.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…