मुंबई: लंबे समय के इंतज़ार के बाद रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर गुरुवार की दोपहर 1 बजे यूट्यूब पर रिलीज होगा. हालांकि इससे पहले फिल्म के सितारे देश की राजधानी दिल्ली में एक शानदार कार्यक्रम में अपने प्रशंसकों और दिल्ली की मीडिया […]
मुंबई: लंबे समय के इंतज़ार के बाद रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर गुरुवार की दोपहर 1 बजे यूट्यूब पर रिलीज होगा. हालांकि इससे पहले फिल्म के सितारे देश की राजधानी दिल्ली में एक शानदार कार्यक्रम में अपने प्रशंसकों और दिल्ली की मीडिया से रूबरू होने वाले है. बता दें कि मुंबई की फिल्म मीडिया को ये ट्रेलर बुधवार की शाम को ही दिखाया जा चुका है.
इस बार पहले से हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणबीर कपूर की की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. साथ ही टी सीरीज के प्रिव्यू थियेटर में फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर देखने के लिए मुंबई के सारे फिल्म संपादक और पत्रकार मौजूद भी रहे. साथ ही सबने बारी-बारी से ट्रेलर देखा और इन सबकी रिएक्शन जानने के लिए रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और संदीप वांगा रेड्डी खुद वहा मौजूद रहे है. हालांकि सबके ट्रेलर देखने के बाद एक खास प्रिव्यू उन सारे फोटोग्राफर्स के लिए भी हुआ, जो पूरी मुंबई में दिन-रात भागदौड़ करके फिल्मी सितारों की फोटो खींचते और वीडियो बनाते हैं. बता दें कि इस शो के बाद अभिनेता रणबीर कपूर वहीं जमीन पर बैठ गए और सभी लोगों के साथ उन्होंने ग्रुप फोटो भी खिंचाई.
फिल्म ‘एनिमल’ के ट्रेलर में अभिनेता रणबीर कपूर के कम-से-कम 6 गेटअप दिखाई दे चुके हैं. बता दें कि उनका किरदार बचपन से शुरू होकर किशोरावस्था, जवानी और प्रौढ़ता आता हुआ दिखाया गया है. हालांकि वो अपने हर गेटअप में करिश्माई अंदाज का जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. बता दें कि देश में किसी भी भाषा में बनी फिल्म के ट्रेलर को सबसे तेज 10 लाख लाइक्स मिलने का रिकॉर्ड अभी तक 21 मिनट का है. जो हाल ही में रिलीज फिल्म ‘लियो’ ने बनाया था, लेकिन अब फिल्म ‘एनिमल’ की जैसी हाइप युवाओं के बीच है, उसे देखकर ये उम्मीद लगाया जा रहा है कि ये रिकॉर्ड फिल्म का ट्रेलर पहले 10 मिनट में ही ब्रेक कर सकता है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत