Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Star Kids Video 2018: सुहाना, सारा अली खान, अनन्या पांडे या जाह्नवी कपूर किसके अंदाज ने 2018 में आपको किया दीवाना, वीडियो देख आप करें तय

Star Kids Video 2018: सुहाना, सारा अली खान, अनन्या पांडे या जाह्नवी कपूर किसके अंदाज ने 2018 में आपको किया दीवाना, वीडियो देख आप करें तय

Star Kids Video 2018: साल 2018 में बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज हुई साथ ही नए स्टार्स ने भी डेब्यू किया. इनमें सबसे खास थे स्टार्स किड जाह्नवी कपूर और सारा अली खान. अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी दोनों स्टार्स अब अपने हॉट और सेक्सी फैशन स्टाइल से फैन्स को दीवाना कर रही है. वहीं साल 2019 में अनन्या पांडे और सुहाना खान अपने डेब्यू से पहले ही हॉट स्टाइल से सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Advertisement
sara ali khan, janhvi kapoor, suhana khan or ananya pandey who impressed you the most in 2018
  • December 31, 2018 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2018 सबको गुडबाय कहने वाला है और इसी के साथ साल 2019 अपने साथ कई नए सरप्राइज साथ लेकर आएगा. आम इंसानों के साथ ही बॉलीवुड में भी साल 2018 में दर्शकों को काफी मसाला देखने को मिला. तो नए स्टार्स किड ने भी अपनी शुरूआत की. जाह्नवी कपूर, सारा अली खान ने अपने हॉट और सेक्सी अंदाज से फैन्स को चौंकाया ही, साथ ही फिल्मों में अपनी अदाकारी से भी फैन्स के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गई है.

साल की शुरुआत में जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. वहीं सारा अली खान ने केदारनाथ और सिंबा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग पेश की. तो वहीं अगले साल 2019 में कॉमेडी एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2019 से डेब्यू करने वाली है. इन सब स्टार्स किड के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भले ही बॉलीवुड में अभी डेब्यू न कर रही हो, लेकिन अपने सेक्सी और हॉट फोटो से पहले ही सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है.

अपने पहले फोटोशूट में ही सुहाना खान ने अपने सेक्सी स्टाइल से फैन्स को मदहोश कर दिया था. लेकिन अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान भी कुछ कम नही है. अपने फैशन, अदा, हॉट और सेक्सी लुक के साथ ही अपने हॉट जिम लुक से भी तीनों स्टार्स किड एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में लगे हुए है. यंग जेनरेशन के स्टार्स अपने फैन्स को कितना दीवाना कर रहे हैं, ये तो उन्हें ही तय करना पड़ेगा.

Simmba First Weekend Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ऱणवीर सिंह- सारा अली खान का धमाल, सिंबा की कमाई तीन दिन में 75 करोड़ पार

Jhanvi Kapoor Latest Photo: धड़क फेम जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट तस्वीर देख फैंन को आई श्रीदेवी की याद

https://www.instagram.com/p/BpxRjTUlKru/

https://www.instagram.com/p/Bpum6DqHR1e/

https://www.instagram.com/p/BrnoGhFDhq3/

https://www.instagram.com/p/BsA4UBinOTa/

https://www.instagram.com/p/BqWk3qWnnXa/

https://www.instagram.com/p/BpjmCJrnv86/

https://www.instagram.com/p/Bl-QMOuAPGJ/

https://www.instagram.com/p/Baq9FAcn9Mx/

https://www.instagram.com/p/BSapUmtgY8R/

Tags

Advertisement