नई दिल्ली : अब एक और नई स्टार किड बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। ये स्टार किड कोई और नहीं बल्कि संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर हैं। 25 साल की शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चा थी। अब ये तय हो गया है कि शनाया ’12th फेल’ से दुनियाभर में नाम कमाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी के साथ डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी फिल्म का नाम ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रखा गया है।
ये एक लव स्टोरी होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में शनाया कपूर एक थिएटर आर्टिस्ट का रोल निभाएंगी। इसमें विक्रांत एक अंधे म्यूजिशियन के रोल में होंगे। ये फिल्म लेखक रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी ‘द आईज हैव इट’ पर आधारित होगी। बताया जा रहा है कि ये एक म्यूजिकल फिल्म होगी, जिसमें प्यार, आजादी, यादें और आस्था समेत कई चीजें दिखाई जाएंगी।
इस फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह करेंगे। संतोष इससे पहले ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, अपहरण और स्ट्रेटेजी: बालाकोट एंड बियॉन्ड जैसी वेब सीरीज का निर्देशन कर चुके हैं। इस शॉर्ट स्टोरी से निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने फिल्म की स्क्रिप्ट में लिखा है। अयंगर ने शाहरुख खान की फिल्मों जैसे माई नेम इज खान, रा वन, ऐ दिल है मुश्किल और द डे के लिए डायलॉग भी लिखे हैं।
यह भी पढ़ें :-
न फल, न कोई खाना…74 साल की उम्र में PM मोदी सिर्फ पानी पर करते उपवास, जानें कब से कर रहे हैं व्रत ?
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…