Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stan Lee Last Video: दुनिया को कई सुपर हीरो देने वाले स्टैन ली का आखिरी वीडियो वायरल, फैन्स के बारे में कही ये बात

Stan Lee Last Video: दुनिया को कई सुपर हीरो देने वाले स्टैन ली का आखिरी वीडियो वायरल, फैन्स के बारे में कही ये बात

Stan Lee Last Video: मार्वल कॉमिक्स के प्रमुख स्टैन ली का 12 नवंबर को लॉस एंजेलिस के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. बुधवार को उनके ट्विटर हैंडल पर उनका एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में स्टैन ली बता रहे हैं कि वह अपने फैन्स के बारे में क्या सोचते हैं.

Advertisement
Stan lee last video viral
  • November 15, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Stan Lee Last Video: दुनिया को एक नहीं बल्कि कई सुपर हीरो देने वाले और मार्वल कॉमिक्स के प्रमुख स्टैन ली का 12 नवंबर को लॉस एंजेलिस के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. ली के पंचतत्व में विलीन होने पर हॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी. स्टैन ली के निधन के दो दिन बाद उनके ट्विटर हैंडल से उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में ली भावुक होते हुए अपने दिल की बात कह रहे हैं. ली कह रहे हैं कि वह बता नहीं सकते कि वह अपने फैन्स से कितना प्यार करते हैं.

1 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो में स्टैन ली फैन्स को लेकर कई बातें कहते हैं. वह कह रहे हैं, ‘मैं अपने फैन्स से बेशुमार प्यार करता हूं. मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं उन्हें कितना प्यार करता हूं. कभी-कभी मैं रात में यहां बैठता हूं और सोचता हूं कि ये क्या है? और फिर मुझे अपने एक फैन का लेटर मिलता है और मैं कुछ पढ़ता हूं, मैं कुछ देखता हूं और फिर मैं पुरानी यादों में खो जाता हूं. मुझे अहसास होता है कि फैन्स पाना कितना सौभाग्यशाली है. ऐसे फैन्स जो आपकी परवाह करते हैं. यही वजह है कि मैं अपने सभी फैन्स की फिक्र करता हूं क्योंकि वो मुझे अच्छा महसूस कराते हैं.’

स्टैन ली के इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और 86 हजार से ज्यादा लोग इसे री-ट्वीट कर चुके हैं. लोग वीडियो के कमेंट में स्टैन ली को भावुक होकर याद कर रहे हैं. हॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज़ ने भी ली के इस वीडियो को री-ट्वीट किया है और वह उनके लिए प्यार भरे दो शब्द लिख रहे हैं. गौरतलब है कि ‘स्पाइडरमैन’ ‘एवेंजर्स’, ‘एक्समैन’, ‘हल्क’, ‘आयरन मैन’ और ‘ब्लैक पैंथर’ जैसे सुपर हीरो कैरेक्टर्स के निर्माता स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले साल उनकी पत्नी जॉन ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से ली तनावग्रस्त रहने लगे थे. दुनिया को कई सुपर हीरो देने वाले स्टैन ली को बच्चे बहुत ज्यादा पसंद करते थे. ली भी बच्चों को बहुत प्यार करते थे. अपने निधन तक मार्वल कॉमिक्स से जुड़े रहे.

Superhero Spider Man Creator Stan Lee Died: स्पाइडर मैन जैसे सुपरहीरो तैयार करने वाले स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन

Tags

Advertisement