नई दिल्लीः स्टेन ली एक ऐसा नाम है जिससे हम सभी के बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं। स्टेन ली कॉमिक बुक राइटर और एडिटर थे। यह वही शख्स हैं जिन्होंने दुनिया को ‘स्पाइडरनमैन’, ‘द हल्क’, ‘आयरन मैन’ जैसे किरदार और मार्वल कॉमिक्स दी थी। हॉलीवुड में स्टेन ली के सुपरहीरो कैरेक्टर्स को लेकर कई […]
नई दिल्लीः स्टेन ली एक ऐसा नाम है जिससे हम सभी के बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं। स्टेन ली कॉमिक बुक राइटर और एडिटर थे। यह वही शख्स हैं जिन्होंने दुनिया को ‘स्पाइडरनमैन’, ‘द हल्क’, ‘आयरन मैन’ जैसे किरदार और मार्वल कॉमिक्स दी थी। हॉलीवुड में स्टेन ली के सुपरहीरो कैरेक्टर्स को लेकर कई फिल्में बनाई गई हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया।
28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क में जन्मे स्टेन ली ने 1961 में दि फैंटास्टिक फोर संग मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी। इसके बाद कॉमिक के सभी किरदारों को मार्वल स्टूडियो में सूट किया गया, इसमें ‘स्पाइडर मैन’, ‘एक्स मैन’, ‘हल्क’, ‘आयरन मैन’, ‘ब्लैक पैंथर’, ‘थोर’, ‘डॉक्टर स्टैंज’ और ‘कैप्टन अमेरिका’ जैसे किरदारों की सूची शामिल थी। इन सभी किरदारों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाल दिखाया था।
स्टेन ली ने मार्वल की लगभग हर फिल्म में कैमियो रोल निभाया है। यही नहीं कॉमिक्स के अलावा स्टेन ली ने फिल्मों में स्क्रीनप्ले भी लिखे थे। उनकी कॉमिक्स के पूरी दुनिया में फैंस हैं। केवल हॉलीवुड ही नहीं बल्कि स्टेन ली ने भारतीय सुपरहीरो फिल्म ‘चक्र’ भी बनाई, जो फैंस को बहुत पसंद आई थी।
यह भी पढ़ें- http://UP: कोहरे में नहीं होगा रोडवेज की बसों का संचालन, सरकार ने दिया आदेश