Sapna Choudhary Show Stampede: बेगूसराय में सपना चौधरी के एक स्टेज शो में बेकाबू भीड़ में 1 की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं. आमतौर पर सपना चौधरी के शो में उनके फैन्स उनकी एक झलक पाने की हर सीमा पार कर जाते हैं कुछ ऐसा ही पटना के बेगूसराय में छठ महोत्सव पर्व पर आयोजित शो में भीड़ कुछ कदर थी की पुलिस को लाठीचार्ज में फैन्स को अपनी जान गांवनी पड़ी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बिहार के बेगूसराय में कार्यक्रम परफॉरमेंस दे रही थीं इस दौरान इस कार्यक्रम में मची भगदड़ में 1 की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं. कार्यक्रम में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया था जिसके बाद ये सब हुआ. छठ महोत्सव के पर्व पर सपना बेगूसराय के बछवारा में सपना चोधरी का कार्यक्रम था जिसके देखने काफी संख्या में लोग आए थे. आमतौर पर सपना चौधरी के फैन्स की तादाद बहुत ज्यादा होती है जिनकी एक झलक देखने के लिए उनके फैन्स कोई भी मौंका नहीं छोड़ते हैं.
कुछ ऐसा ही बिहार में भी हुआ. भीड़ कुछ इस कदर थी पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसी दौरान उस भीड़ में मौजूद सपना के फैन्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इससे पहले भी सपना चौधरी के कार्यक्रम में समय-समय पर इस प्रकार की भीड़ देखी गई लेकिन इस प्रकार की घटना देखने को नहीं मिली. हारियाण से आई डांसर सपना चौधरी ने छोटी से ही उम्र में स्टेज शो करते हुए आज इतना नाम कमा लिया है की उनके एक ठुमके पर पूरा यूपी, बिहार फिदा है.
बिग बॉस का हिस्सा बनने बनने के बाद तो जैसे सपना के हाथ में जैकपॉट लग गया जिसके बाद से उनके फैन्स की संख्या बढ गई. यही नही अक्सर सोशल साइट पर भी सपना चौधरी काफी एक्टिव रहती हैं इस शो से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने पीले रंग का टॉप और ब्लैक जीन्स पहनी हुई थी.
Sapna Chaudhary Video: सपना चौधरी ने यूं मारी आंख, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मचा कोहराम
https://www.youtube.com/watch?v=xB51EmZ3GSM
https://www.youtube.com/watch?v=SQ9ONZnbXAw