मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के फैंस दुनियाभर में अक्सर देखने को मिल जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ किंग खान भी अपने फैंस से बेइंतहा प्यार करते हैं. शाहरुख खान कभी भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं होने देते. हाल ही में खबर सामने आई थी कि बंगाल की रहने वाली 60 वर्ष की एक कैंसर पीड़िता शिवानी चक्रवर्ती सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलना चाहती है. शिवानी चक्रवर्ती ने कहा था कि उनकी अंतिम इच्छा शाहरुख खान से मिलने की है. इतना ही नहीं वह शाहरुख को खाना भी खिलाना चाहती थीं. शिवानी चक्रवर्ती की इच्छा थी कि सांसें थमने से पहले एक बार वे अपने फेवरेट स्टार से मुलाकात करें. इस बारे में बताते हुए शिवानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था.
ऐसे में किंग खान ने भी अपने इस फैन की आखिरी इच्छा पूरी कर दी है. हालांकि शाहरुख खान ने शिवानी की ये इच्छा वर्चुअली पूरी की है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वे उनसे जल्द ही मिलेंगे. दरअसल शिवानी चक्रवर्ती को टर्मिनल कैंसर है. वहीं एक टीवी इंटरव्यू के दौरान शिवानी चक्रवर्ती ने बताया था कि उन्हें अभी भी किंग खान से मिलने की उम्मीद है. सोशल मीडिया पर शाहरुख की एक तस्वीर तेजी वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर पर लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं कि शाहरुख ने अपनी इस खास फैन की सारी बातें सुनी और उनसे काफी देर तक बातें की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवानी कि बेटी ने कहा कि शाहरुख खान ने उनकी मां से करीब 40 मिनट तक बात की. इतना ही नहीं शाहरुख ने उनकी अच्छी सेहत की कामना भी की.
जानकारी के मुताबिक किंग खान ने उनसे वादा भी किया है कि वे उनकी आर्थिक तौर पर भी सहायता करेंगे. इसके साथ ही शाहरुख खान ने उनसे वादा किया कि वे उनसे जल्द ही उनके घर मिलने आएंगे और साथ ही किसी दिन उनके घर की बनी फिश करी जरूर खाएंगे. शाहरुख खान ने आगे ये भी कहा कि वे शिवानी चक्रवर्ती की बेटी की शादी में भी शामिल होंगे.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…