नई दिल्ली: अहमदाबाद में आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच हुआ है। इस मैच को देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे हुए थे। इस दौरान शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (SRK Viral Video)  हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोंसले की मदद करते दिख रहे हैं।

मैच में शाहरुख का विडियो वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हुआ है। इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (SRK Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख 90 वर्षीय गायिका आशा भोसले के साथ स्टेडियम में बैठे नजर आ रहे हैं। किंग खान नें गायिका का जूठा कप उठाया, जिसे देख फैंस उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल आशा भोसले की चाय खत्म हो चुकी थी। वे हाथ में खाली चाय का कप लिए हुए बैठी थीं। जैसे ही शाहरुख ने उन्हें देखा तो वह उनके जूठे कप और प्याली को लेकर खुद बाहर रखने जाने लगे। फिर स्टाफ मेंबर्स ने आकर वह बर्तन ले लिया। इंटरनेट पर शाहरुख के इस कदम की सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Final: फाइनल मैच के दौरान मैदान में घुसा शख्स, फिलिस्तीन का झंडा लेकर पहुंचा विराट के पास

ये कलाकार पहुंचे इंडिया को चीयर करने

बता दें कि शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण भी मैच देखने पहुंची हुई थीं। दीपिका अपनी बहन अनीशा और पिता प्रकाश पादुकोण और पति रणवीर सिंह के साथ मैच देख रही थीं। इसके अलावा कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, मीरा राजपुत, विक्की कौशल समेत अन्य कई बॉलीवुड सितारे टीम इंडियो को सपोर्ट करने अहमदाबाद गए हुए थे।