SRK: शाहरुख ने भेजा था गौतम को दोबारा ‘केकेआर’ से जोड़ने के लिए खास संदेश, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई: आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आईपीएल का 17वां सीजन अब करीब आ गया है. तो वहीं फैंस शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल आईपीएल में नई प्रतिभाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई महान क्रिकेटर भी किसी- न- किसी भूमिका में नजर आएंगे, जिसे लेकर प्रशंसक […]

Advertisement
SRK: शाहरुख ने भेजा था गौतम को दोबारा ‘केकेआर’ से जोड़ने के लिए खास संदेश, जानें क्या है पूरा मामला

Shiwani Mishra

  • March 20, 2024 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आईपीएल का 17वां सीजन अब करीब आ गया है. तो वहीं फैंस शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल आईपीएल में नई प्रतिभाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई महान क्रिकेटर भी किसी- न- किसी भूमिका में नजर आएंगे, जिसे लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. दरअसल इन्हीं में से एक नाम है गौतम गंभीर का, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर पिछले साल मेंटर के तौर पर दोबारा टीम से जुड़े थे. अब एक इंटरव्यू में गौतम ने उस मैसेज का खुलासा किया है जो टीम में वापसी पर टीम के मालिक शाहरुख खान ने उन्हें भेजा था.Gautam Gambhir On Shahrukh Khan His Only Cricket Chat With Shah Rukh Khan  KKR IPL 2024 - तूझे हर मैच..., शाहरुख खान को लेकर गौतम गंभीर ने किया बड़ा  खुलासा, बताया कैसे

शाहरुख ने भेजा था गौतम को खास संदेश

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर 2011 में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने थे, और गंभीर के नेतृत्व में केकेआर ने 2 बार खिताब भी जीता था. बता दें कि गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह दिया. इसके बाद गंभीर पिछले साल कोच के रूप में टीम में लौटे है. गंभीर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि शाहरुख ने उन्हें वही संदेश भेजा जो उन्होंने 13 साल पहले भेजा था जब वो केकेआर के कप्तान बनकर दोबारा टीम का हिस्सा बने थे. शाहरुख ने लिखा ‘मेक इट ऑर ब्रेक इट’.Ipl 2024 Shahrukh Khan Gets Emotional When Gautam Gambhir Returns To  Kolkata Knight Riders - Amar Ujala Hindi News Live - Ipl 2024:'हमारा अपना  है...', गौतम गंभीर की कोलकाता नाइटराइडर्स में हुई

बता दें कि अपनी बात को गंभीर ने आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘मैं एक बहुत ही मुश्किल आदमी हूं, जिसे संभालना बहुत कठिन है’. मैं शाहरुख और वेंकी मैसूर को इतने लंबे समय तक मेरे नखरे और जिद सहने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, और ‘शाहरुख ने मेरे से कहा था कि ये आपकी फ्रेंचाइजी है, ‘मेक इट ऑर ब्रेक इट’ उन्होंने मुझसे बिल्कुल यही बात कही थी, तब मैंने उससे कहा कि मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा, लेकिन मुझे यकीन है. मैं जो कह सकता हूं वो ये है कि जब भी मैं ये जगह छोड़ूंगा, तो हम बहुत बेहतर स्थिति में होंगे क्योंकि हम जानते हैं कि सच्चाई से कैसे निपटना है. क्योंकि हम सच्चाई से लड़ना जानते हैं. हम हारना जानते हैं और जितना भी जानते हैं.

also read :Bengaluru: हनुमान चालीसा विवाद ने फिर पकड़ी तेज़ी, सड़को पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता

Advertisement