Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो के फर्स्ट टीजर को ट्विटरबाजों ने बताया शानदार, बोले- शाहरुख इकलौते एक्टर हैं जो हर बार कुछ नया करते हैं

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो के फर्स्ट टीजर को ट्विटरबाजों ने बताया शानदार, बोले- शाहरुख इकलौते एक्टर हैं जो हर बार कुछ नया करते हैं

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की नई फिल्म जीरो के टाइटल और टीजर रिलीज हो गया है. आनंद एल राय की फिल्म जीरो के पहले टीजर को देखते ही सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफें होने लगी. फिल्म जीरो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही है.

Advertisement
Shah-Rukh-Khan-SRK-New-Dwarf-Charracter-Role-Film-Zero-First-Teaser
  • January 1, 2018 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. यश राज चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान के बाद शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की नई फिल्म के टाइटल का ऐलान हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर जीरो फिल्म को लेकर हलचल मच गयी है. शाहरुख खान की फिल्म जीरो का न्यू ईयर पर ऐलान हुआ और बताया गया कि ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म का फर्स्ट टीजर भी शेयर किया. फिल्म जीरो के टीजर रिलीज होने के तुरंत बाद ही तारीफों की झड़ी ही लग गयी.

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म को आनंद एल राय डॉयरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में आनंद एल राय पिछले साल मई से काम कर रहे हैं. शाहरुख ने खुद ही मई में ट्वीट किया था कि वो आनंद एल राय के सेट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान बौने किरदार की भूमिका निभाने वाले हैं. जीरो फिल्म को लेकर अनुष्का और शाहरुख खान ने ट्वीट कर के बताया था कि वो न्यू ईयर पर अपनी नई फिल्म के टाइटल का नाम उजागर करेंगे. जैसे ही शाहरुख की फिल्म जीरो का टाइटल अनाउंस हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म की बधाई आना शुरू हो गया. इस फिल्म के टीजर के रिलीज होते ही आर जे आलोक ने लिखा कि जीरो फिल्म का टीजर बहुत ही शानदार है. कब आएगी 21 दिसंबर, फिल्म को लेकर आलोक ने अपनी उत्सुकता जाहिर की.

शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना की फिल्म जीरो के टीजर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने शाहरुख खान का बौना करेक्टर बनाने को लेकर फिल्म की तकनीकि काम की खूब तारीफ की. वहीं एक अन्य यूजर ने शाहरुख खान की तारीफें करते हुए लिखा कि शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो हर बार कुछ खास और अलग करके दिखाते हैं.

https://twitter.com/iSRKsSoul/status/947794371767914496

https://twitter.com/TrollSRKHaters/status/947796510233780225

https://twitter.com/ItsRakesh_/status/947800847412379648

https://twitter.com/iamvishakha_/status/947796427769397248

https://twitter.com/iamshaikhbilal/status/947792603583361024

SRK New Film Zero First Teaser: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की नई फिल्म ‘जीरो’ का बौना टीजर, 21 दिसंबर को क्रिसमस रिलीज

2017 में ट्विटर पर छाई शाहरुख खान की रईस, सलमान खान की टाइगर जिंदा है, पद्मावती, काबिल और जुड़वा-2 समेत ये 10 फिल्में

Tags

Advertisement