Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SRK Movie Zero celeb and Social Reactions: शाहरुख खान की फिल्म जीरो के बउआ सिंह ने जीता फैन्स और बॉलीवुड सितारों का दिल

SRK Movie Zero celeb and Social Reactions: शाहरुख खान की फिल्म जीरो के बउआ सिंह ने जीता फैन्स और बॉलीवुड सितारों का दिल

SRK movie Zero celeb and audience Twitter reactions: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फैन्स से लेकर बॉलीवुड जगत तक हर जगह से शाहरुख खान की फिल्म जीरो को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. इसे देखते हुए यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है.

Advertisement
Bauua Singh Shah Rukh Khan Movie Zero gets Fabulous Reaction by bollywood celebrities and audience
  • December 21, 2018 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो ने आज यानी 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. जीरो के धमाकेदार ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैन्स के लिए रिलीज डेट का इंतजार करना काफी मुश्किल हो रहा था. फिल्म जीरो ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. शाहरुख खान की फिल्म जीरो सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर तो #ZeroDay और #ZeroReview सुबह से ही टॉप 10 में ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म जीरो आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों का भी दिल जीत रही हैं. सेलिब्रिटीज ने भी बउआ सिंह शाहरुख की फिल्म जीरो को शानदार रिव्यू दिए हैं.

शाहरुख खान की फिल्म जीरो को लेकर उनके फैन्स से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिव्यू लिख रहे हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो 200 करोड़ रुपए के बजट में तैयार की गई है. फिल्म जीरो एक रोमांटिक, एंटरटेंनिंग और इमोशनल ड्रामा फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान बौने शख्स बउआ सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं. शाहरुख खान अपने 26 साल के फिल्मी करियर में पहली बार बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं. वहीं जीरो के स्पेशल सीन में शाहरुख खान औऱ सलमान की जुगलबंदी भी लोगों का काफी पसंद आ रही है. 

फिल्म में शाहरुख, कैटरीना औऱ अनुष्का की जोड़ी साथ दिख रही हैं. इससे पहले शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा तीनों एक साथ साल 2012 में आई फिल्म जब तक है जान में नजर आए थे. फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ जहां एक फैमस मॉडल का किरदार निभा रही हैं, वहीं अनुष्का शर्मा एक साइटिस्ट का रोल प्ले कर रही हैं.

https://twitter.com/BlogDrive/status/1076012114135957504

 

https://twitter.com/SRKsCaptain/status/1076000170272186369

https://twitter.com/ishaAgrawal786/status/1075829497616846850

https://twitter.com/LokeshKaduskar/status/1075834046079533056

https://twitter.com/connect2ns/status/1075464465720664065

https://twitter.com/SumitKaddel/status/1075397851121803264

 

 

Zero Movie Fans Review: जीरो रिलीज के बाद बउआ सिंह शाहरुख के बौने फैंस का बढ़ा कॉन्फिडेंस, कैटरीना कैफ को किस करने की जताई इच्छा

Zero Movie Review: शाहरुख खान ने जीरो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए लगाई जान, यहां पढ़ें फिल्म रिव्यू

Tags

Advertisement