Inkhabar logo
Google News
SRK B'day : बॉलीवुड के बादशाह का नाम इस वजह से पड़ा शाहरुख खान

SRK B'day : बॉलीवुड के बादशाह का नाम इस वजह से पड़ा शाहरुख खान

नई दिल्ली: शाहरुख खान इस साल अपना 59वां जन्मदिन मनाएंगे। किंग खान का जन्मदिन 2 नवंबर को है और खबर है कि इस खास मौके पर एक शानदार सेलिब्रेशन होने वाला है। शाहरुख खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है, उनका नाम ही काफी है। क्या आप जानते हैं कि जिस सुपरस्टार को दुनिया शाहरुख खान के नाम से जानती है, उनका असली नाम क्या है?

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान का नाम पहले कुछ और था। वो नाम उनकी दादी ने दिया था लेकिन वो नाम कहीं रजिस्टर नहीं हुआ और बाद में बदल दिया गया। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने द अनुपम खेर शो के एक एपिसोड में किया था। शो के दौरान अनुपम खेर ने उनसे पूछा था कि क्या वो अब्दुल रहमान नाम के किसी शख्स को जानते हैं?

किसने दिया था ये नाम

अनुपम खेर के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने बताया था कि पहले उनका नाम शाहरुख नहीं बल्कि अब्दुल रहमान था। उन्होंने कहा था- ‘मैं अपनी नानी के अलावा किसी को नहीं जानता, हम उन्हें पिश्नी बुलाते थे, उन्होंने बचपन में मेरा नाम अब्दुल रहमान रखा था। यह कहीं रजिस्टर्ड नहीं था लेकिन वह चाहती थीं कि मेरा नाम अब्दुल रहमान हो। अब आप सोचिए, उस उम्र में अब्दुल रहमान की बाजीगर अच्छी नहीं लगती। उस उम्र में शाहरुख खान की बाजीगर अच्छी लगती है।’

पापा ने किस वजह से रखा शाहरुख

अनुपम खेर ने आगे पूछा कि उनका नाम किसने बदला, जिस पर शाहरुख खान ने कहा- ‘मेरे पिता ने इसे बदल दिया, उन्होंने मेरी बहन का नाम लाला रुख रखा जो एक बहुत बड़ी कविता पर आधारित है और उनके पास एक घोड़ा था जिसका नाम भी लाला रुख था, वह तब घोड़ों का संग्रह करते थे। उन्हें लगा कि उनका नाम लाला रुख होना चाहिए और मेरा शाहरुख जिसका मतलब राजकुमार जैसा चेहरा होता है।’

शाहरुख खान का क्या वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म गधा में नजर आए थे। अब वह बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म ‘द किंग’ की तैयारी कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

 

Tags

burj khalifa shahrukh khan birthdayinkhabarinkhabar hindiShahrukh KhanSRK B'day
विज्ञापन