नई दिल्लीः सोनी टेलीविजन चैनल पर बार बार दिखाए जा रहे नए धारावाहिक ‘श्रीमद् रामायण’ के प्रोमो को जिस तरह से दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे चैनल के संचालकों का उत्साह दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ये धारावाहिक इस चैनल पर चल रहे गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का फिनाले होने के फौरन बाद इसी समय पर शुरू होगा।
धारावाहिक ‘श्रीमद् रामायाण’ के बारे में सोनी चैनल ने अपने दर्शकों को करीब चार महीने पहले ही सूचना दे दी थी कि ऐसा कोई धारावाहिक शो चैनल पर आने वाला है। धारावाहिक के निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने तब इसका सिर्फ एक जेनरिक प्रोमो ही तैयार किया था, जिसमें दीपमालाओं से सुसज्जित अयोध्या दिखाए है और फिर क्षितिज पर दिखते राम मंदिर के ऊपर श्री राम की आकृति सी बनती नजर आती है।
इसके बाद आए धारावाहिक के दूसरे प्रोमो में शबरी और भरत के चरित्रों की झलक भी नजर आ चुकी है। शबरी जहां अपने प्रभु को फल खिलाने की राह तक रही है। वहीं भरत राम पादुका को सिर से लगाए अपने बड़े भाई का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। इन प्रोमो में अब तक किसी प्रायोजक का नाम शामिल नहीं किया गया है।
निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी की छवि स्पेशल इफेक्ट्स में पारंगत धारावाहिक निर्माता की रही है। हालांकि, राम कथा पर ही आधारित उनका पिछला धारावाहिक ‘राम सिया के लव कुश’ को दर्शकों ने खास प्यार नहीं दिया था। उनके एक और धारावाहिक ‘राधा कृष्ण’ को भी छोटे परदे पर मिश्रित प्रतिक्रिया ही मिली। इसके अलावा इसी साल बड़े परदे पर रिलीज हुई राम कथा आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के अनुभव को लेकर भी दर्शक काफी सशंकित हैं। धारावाहिक ‘श्रीमद् रामायण’ में राम की भूमिका के लिए सुयज रेयु और सीता की भूमिका के लिए प्राची बंसल का चयन किया गया है। अभिनेता निकितिन धीर इस धारावाहिक में रावण बनेंगे।
यह भी पढ़ें – http://Delhi AQI : जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं दिल्लीवासी, एक महीने से कोई राहत नहीं, AQI 500 पार
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…