Srimad Ramayan: बिग बी के शो पर दर्शन देते नजर आएंगे श्रीराम, अयोध्या में शुरू होगी श्रीमद रामायण

नई दिल्लीः सोनी टेलीविजन चैनल पर बार बार दिखाए जा रहे नए धारावाहिक ‘श्रीमद् रामायण’ के प्रोमो को जिस तरह से दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे चैनल के संचालकों का उत्साह दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ये धारावाहिक इस चैनल पर चल रहे गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का फिनाले होने […]

Advertisement
Srimad Ramayan: बिग बी के शो पर दर्शन देते नजर आएंगे श्रीराम, अयोध्या में शुरू होगी श्रीमद रामायण

Sachin Kumar

  • November 26, 2023 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः सोनी टेलीविजन चैनल पर बार बार दिखाए जा रहे नए धारावाहिक ‘श्रीमद् रामायण’ के प्रोमो को जिस तरह से दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे चैनल के संचालकों का उत्साह दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ये धारावाहिक इस चैनल पर चल रहे गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का फिनाले होने के फौरन बाद इसी समय पर शुरू होगा।

दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया

धारावाहिक ‘श्रीमद् रामायाण’ के बारे में सोनी चैनल ने अपने दर्शकों को करीब चार महीने पहले ही सूचना दे दी थी कि ऐसा कोई धारावाहिक शो चैनल पर आने वाला है। धारावाहिक के निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने तब इसका सिर्फ एक जेनरिक प्रोमो ही तैयार किया था, जिसमें दीपमालाओं से सुसज्जित अयोध्या दिखाए है और फिर क्षितिज पर दिखते राम मंदिर के ऊपर श्री राम की आकृति सी बनती नजर आती है।

इसके बाद आए धारावाहिक के दूसरे प्रोमो में शबरी और भरत के चरित्रों की झलक भी नजर आ चुकी है। शबरी जहां अपने प्रभु को फल खिलाने की राह तक रही है। वहीं भरत राम पादुका को सिर से लगाए अपने बड़े भाई का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। इन प्रोमो में अब तक किसी प्रायोजक का नाम शामिल नहीं किया गया है।

इस रूप में दिखेंगे ये कलाकार

निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी की छवि स्पेशल इफेक्ट्स में पारंगत धारावाहिक निर्माता की रही है। हालांकि, राम कथा पर ही आधारित उनका पिछला धारावाहिक ‘राम सिया के लव कुश’ को दर्शकों ने खास प्यार नहीं दिया था। उनके एक और धारावाहिक ‘राधा कृष्ण’ को भी छोटे परदे पर मिश्रित प्रतिक्रिया ही मिली। इसके अलावा इसी साल बड़े परदे पर रिलीज हुई राम कथा आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के अनुभव को लेकर भी दर्शक काफी सशंकित हैं। धारावाहिक ‘श्रीमद् रामायण’ में राम की भूमिका के लिए सुयज रेयु और सीता की भूमिका के लिए प्राची बंसल का चयन किया गया है। अभिनेता निकितिन धीर इस धारावाहिक में रावण बनेंगे।

यह भी पढ़ें – http://Delhi AQI : जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं दिल्लीवासी, एक महीने से कोई राहत नहीं, AQI 500 पार

Advertisement