Sridevi's biggest fan: अभिनेत्री श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पिछले दो दिनों से लोग कई घंटों से खड़े हैं. इनमें से एक शख्स ऐसे भी हैं जिनकी आंखें नहीं हैं फिर भी अभिनेत्री के आखिरी बार दर्शन करना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश से आए जतिन वाल्मीकी पिछले दो दिनों से श्रीदेवी के घर के बाहर खड़े हैं, जतिन ने मीडिया को बताया कि कैसे श्रीदेवी ने उनके परिवार की मदद की थी.
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री के आज अंतिम दर्शन के लिए मुंबई स्थित उनके घर के बाहर हजारों लोगों का तांता लगा हुआ है. 3.30 बजे अभिनेत्री का विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि इससे पहले फैंस के लिए श्रीदेवी का शव सेलिब्रेशन क्लब ले जाया जाएगा जहां सभी लोग उनके अंतिम दफा दर्शन कर पाएंगे. हजारो लोग श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पिछले दो दिनों से खड़े हैं इनमें से एक शख्स ऐसे भी हैं जिनकी आंखें नहीं हैं फिर भी अभिनेत्री के एक बार दर्शन करना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश से आए जतिन वाल्मीकी पिछले दो दिनों से श्रीदेवी के घर के बाहर खड़े हैं, उनकी बस एक ही इच्छा है कि वो अंतिम दफा अभिनेत्री का दीदार कर सके.
श्रीदेवी, जिन्होंने 24 फरवरी को इस दुनिया से अलविदा कह दिया था, उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग आज उनके घर के बाहर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इनमे से एक शख्स ऐसे हैं, जो बेसब्री से अपनी मददगार श्रीदेवी का इतंजार कर रहे हैं. यूपी के रहने वाले जतिन वाल्मीकि की आंखों की रोशनी तो नहीं है, लेकिन वो अपनी मददगार श्रीदेवी से आखिरी बार देखना करना चाहते हैं. जतिन ने मीडिया को बताया कि श्रीदेवी बहुत ही दयालु थीं उन्होंने मेरे भाई के ब्रेन ट्यूम के इलाज के लिए 1 लाख रुपये मुहैया करवाया थे और 1 लाख रुपये अस्पताल से कहकर माफ भी करवाए थे.
गौरतलब है कि मंगलवार को श्रीदेवी के शव को मुंबई एयरपोर्ट लाया गया. जिस चार्टर्ड प्लेन से अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई लाया गया, उस प्लेन में बोनी कपूर, संजय कपूर और अर्जुन कपूर समेत 11 लोग मौजूद थे. श्रीदेवी दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. जहां उनकी होटल के बाथरूम में दुर्घटनावश मौत हो गई.
Unki wajah se mera bhai aaj zinda hai. Main kuch nahi kar sakta unke (Sridevi) liye, lekin main kam se kam unki antim yatra mein toh shaamil ho hi sakta hoon: Jatin Valmiki, a visually impaired man from Uttar Pradesh who has been waiting outside #Sridevi's house. pic.twitter.com/uXnU74B6Bn
— ANI (@ANI) February 28, 2018
हम श्रीदेवी में उलझे हैं और सीरिया में बम बरसाकर बच्चों को मार रहा है रूस