नई दिल्ली: एनिमल फिल्म में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश होने के साथ-साथ एक बेहरतीन अदाकारा भी है. तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बैड न्यूज के प्रोमशन में व्यस्त है और फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई है. लेकिन क्या आप जानते है 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री श्री देवी, नेशनल क्रश बन चुकी तृप्ति डिमरी को स्कूल में पढ़ा चुकी है.
तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुआत बहुत पहले ही कर दी थी. बता दें, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी श्री देवी की फिल्म मॉम के एक सीन में नज़र आ चुकी है. फिल्म में श्री देवी स्कूल में टीचर थी जो स्कूल में बच्चों को पढ़ती थी. बच्चों में एक स्टूडेंट के किरदार में तृप्ति डिमरी भी श्री देवी के साथ फिल्म में थी. मॉम फिल्म से तृप्ति और श्री देवी के कुछ सीन्स सोशल मीडिया तेज़ी से वायरल हो रहे है.
फिल्म मॉम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति, स्वाति का किरदार निभाते हुए नज़र आई थी. मूवी में तृप्ति आर्या यानी श्रीदेवी की बेटी की क्लासमेट होती है. मॉम में निभाए इस किरदार में तृप्ति बेहद ही मासूम नज़र आती है. करियर के शुरुआती दौर में ही श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिलना एक बड़ी अचीवमेंट है.
तृप्ति एनिमल फिल्म के लिए ज़रुर जानी जाती है लेकिन फिल्म एनिमल से पहले भी एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘काला’ और ‘बुलबुल’ जैसी फिल्म में नज़र आ चुकी है. वहीं एक्ट्रेस फिल्म लैला मजनू में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति जल्द ही फिल्म बैड न्यूज में नज़र आने वाली है जो कि 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…