Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्टिंग के साथ पेंटिंग में भी माहिर थी श्रीदेवी, बना चुकी हैं सोनम कपूर की ये पेंटिंग

एक्टिंग के साथ पेंटिंग में भी माहिर थी श्रीदेवी, बना चुकी हैं सोनम कपूर की ये पेंटिंग

श्रीदेवी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस थी. श्रीदेवी ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डांसिंग में काफी माहिर थी. श्रीदेवी को पेटिंग का काफी शौक था. श्रीदेवी ने सोनम कपूर की पेंटिंग बनाई थी. श्रीदेवी ने सोनम की डेब्यू फिल्म सांविरया में सोनम के लुक को कैनवस में उतारा था. उनकी यह पेंटिंग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
sridevi death
  • March 1, 2018 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की चांदनी सबको अलविदा कर इस दुनिया से जा चुकी हैं. श्रीदेवी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा थी. श्रीदेवी ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डांसिंग से लोगों का दिल जीता है. श्रीदेवी एक्टिंग मे ही नही बल्कि पेंटिंग में भी काफी माहिर थी. हाल ही श्रीदेवी द्वारा बनाई गई पेंटिंग काफी वायरल हो रही है. श्रीदेवी ने सोनम कपूर की पेंटिंग बनाई थी. श्रीदेवी ने सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म सांविरया में सोनम कपूर के लुक को कैनवस में उतारा है. श्रीदेवी द्वारा सोनम कपूर की बनाई हुई पेटिंग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

बता दें कि श्रीदेवी को पेंटिंग का काफी शौक था. वह लंबे समय तक पेंटिंग भी करती रही है. इतना ही नही उनकी पेंटिंग 8 – 10 लाख रूपए में बिकी है. जब भी श्रीदेवी के पास टाइम होता तो वह कलर और कैनवस लेकर बैठ जाती है. श्रीदेवी ने माइकल जैक्सन की पेंटिंग भी पेंटिंग बनाई है.

श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी को दुबई में हुई है. श्रीदेवी की बाथटब में गिरने से निधन हुआ है. उनकी मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. किसी के भी लिए इस बात का यकीन कर पाना बेहद ही मुश्किल था कि चुलबुली एक्ट्रेस श्रीदेवी अब हमारे बीच नही रही है. 28 फरवरी को मुंबई में श्रीदेवी का अंतिम संस्कार हुआ है. श्रीदेवी को आखिरी विदाई के लिए पूरा बॉलीवुड और फैंस जुटे थे. श्रीदेवी को दुल्हन की तरह सजा कर आखिरी विदाई दी गई है. लाल और गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी में श्रीदेवी को आखिरी बार देखा गया.

श्रीदेवी ने सोनम कपूर की ये पेंटिंग बनाई है.

राज कुमार संतोषी की हालत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

राज कुमार संतोषी की हालत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

Tags

Advertisement