Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली बरसी पर पति बोनी कपूर ने एक प्यारे वीडियो से दी श्रद्धांजलि, वायरल हुआ वीडियो

Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली बरसी पर पति बोनी कपूर ने एक प्यारे वीडियो से दी श्रद्धांजलि, वायरल हुआ वीडियो

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड की वेटेरन अदाकारा हर दिल अजीज चांदनी आज ही के दिन सबको अलविदा कह गईं थीं. बॉलीवुड ने 24 फरवरी 2018 को अपनी पहली फिमेल सुपर स्टार खोया था. श्रीदेवी की पहली बरसी पर पति बोनी कपूर ने एक प्यारे वीडियो से उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
Sridevi Death Anniversary
  • February 24, 2019 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की वेटेरन अदाकारा हर दिल अजीज चांदनी आज ही के दिन सबको अलविदा कह गईं थीं. बॉलीवुड ने 24 फरवरी 2018 को अपनी पहली फिमेल सुपर स्टार खोया था. दुबई में एक पारिवारिक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची श्रीदेवी की होटल के बाथटब में डूबने से असामयिक मृत्यू हुई थी. उनकी इस असामयिक क्षति को उनका परिवार, बॉलीवुड और उनके फैन्स कभी नहीं भुला पाएंगें. श्रीदेवी को गुजरे आज पूरे एक साल हो गए हैं, उनका पूरा परिवार, बॉलीवुड और उनके फैन्स आज नम आंखों से अपनी चांदनी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दो दिन पहले ही पति बोनी कपूर और बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर ने उनकी याद में उनके पैतृक स्थल चेन्नई में एक पूजा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी. उनके सोशल मीडिया पर शेयर किए उनके अंतिम फोटोज भी उनके फैन्स के बीच खूब वायरल हुए हैं.

श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर के प्यार के बारें में पूरी दुनिया जानती है. अपनी चांदनी को खोने का गम बोनी कपूर को कितना है ये श्रीदेवी की याद में उनकी तरफ से शेयर किए गए प्यारे से वीडियो से साफ झलकता है. बोनी कपूर ने आज उनकी बरसी पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्रीदेवी के उस अंतिम शादी समारोह में शिरकत की तस्वीरें हैं. अपनी पत्नी को बोनी कपीर ने इस प्यारे से वीडियो के जरिए श्रद्धांजलि दी है.

अपने ट्वीटर हैंडल पर बोनी कपूर ने लिखा है कि आज उनकी 22 मैरिज एनिवर्सरी होती. अपनी पत्नी श्रीदेवी को उन्होंने जान और सोलमेट बताते हुए उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. वीडियो के अंत में श्रीदेवी के लिए उन्होंने लिखा है कि आप एक लेजेंड से ज्यादा थीं, आपकी कमी हमेशा खलेगी..

SriDevi Death Anniversary: क्या हुआ था उस दिन जब बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी की मौत हुई ?

SriDevi Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली बरसी पर उनके 10 सदाबहार गाने आप हमेशा सुनना चाहेंगे

https://www.instagram.com/p/Bff9j1kBhM3/

https://www.instagram.com/p/BffFHTfBNO4/

https://www.instagram.com/p/BdLfuUghYZe/

https://www.instagram.com/p/Bc97H36BofI/

Tags

Advertisement