Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sridevi Last Photo on Instagram: बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी की ये थीं आखिरी तस्वीरें, परिवार संग मनाया था शादी का जश्न

Sridevi Last Photo on Instagram: बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी की ये थीं आखिरी तस्वीरें, परिवार संग मनाया था शादी का जश्न

Sridevi Last Photo on Instagram: वेटेरन एक्ट्रेस श्रीदेवी बॉलीवुड के लिए एक ऐसा नाम हैं जो बीच ना रह कर भी हमेशा बॉलीवुड के गलियारों में चांदनी बन कर दमकतीं रहेंगीं. बॉलीवुड डीवा श्रीदेवी को गुजरे एक साल हो गए हैं और पूरा बॉलीवुड उन्हें अपनी- अपनी तरह से याद कर उन्हें श्रद्धांजली दे रहें है.

Advertisement
Sridevi Last Photo on Instagram
  • February 22, 2019 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वेटेरन एक्ट्रेस श्रीदेवी बॉलीवुड के लिए एक ऐसा नाम हैं जो बीच ना रह कर भी हमेशा बॉलीवुड के गलियारों में चांदनी बन कर दमकतीं रहेंगीं. बॉलीवुड डीवा श्रीदेवी को गुजरे एक साल हो गए हैं और पूरा बॉलीवुड उन्हें अपनी- अपनी तरह से याद कर उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है. उनके परिवार ने उनके पैतृक निवास चेन्नई जाकर उन्हें श्रद्धांजली दी वो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. अब श्रीदेवी की सोशल मीडिया पर शेयर की गई आखिरी फोटो भी वायरल हो रही है. श्रीदेवी की ये फोटोज दुबई में अटेंड की उस लास्ट फंक्शन की फोटो है जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ शिरकत करने पहुंचीं थीं. इन तस्वीरों में वो अपने परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रहीं हैं.

सोशल मीडिया पर अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शायद ही श्रीदेवी ने सोचा होगा कि ये उनकी तरफ से शेयर की गई अंतिम तस्वीरें होंगी. श्रीदेवी अपने पूरे परिवार के साथ दुबई में पारिवारिक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचीं हुईं थीं. तस्वीर में साफ दिख रहे है कि वो अपने परिवार के साथ वक्त बिता कर कितनी खुश हैं. फोटो में उनके साथ उनके प्रोड्यूसर पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर भी दिख रहीं हैं. जाह्नवी कपूर तब अपनी फिल्म धड़क की शूटिंग कर रहीं थीं और वो उस समारोह से वापस लौट आईँ थीं.

https://www.youtube.com/watch?v=aaogRChM3TY

बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी जब तक हमारे बीच रहीं अपने फैन्स के लिए वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर उन्हें अपनी अपडेट देती रहती थीं. आए दिन अपनी जिंदगी के हसीन लम्हें को फैन्स के लिए शेयर करती रहतीं. लेकिन एक दिन वो चालबाज हमें छोड़ चली गईं. उनके जाने के बाद आज उनका परिवार और उनके फैन्स उनकी इन तस्वीरों को देख गमगीन हैं.

Sridevi Death Anniversary: जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने पारंपरिक अंदाज में मां श्रीदेवी की याद में रखी पूजा, फोटो वायरल

Sridevi First Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि से पहले भावुक हुए अनिल कपूर, कहा- आसान नहीं उन्हें भुलाना

https://www.instagram.com/p/Bff9j1kBhM3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

https://www.instagram.com/p/BffFHTfBNO4/

https://www.instagram.com/p/Bfbfn3zBtji/

Tags

Advertisement