Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी का पार्थिव शरीर घर लाया गया, कल दोपहर 3.30 बजे होगा अंतिम संस्कार

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर घर लाया गया, कल दोपहर 3.30 बजे होगा अंतिम संस्कार

Sridevi Funeral Live Update : श्रीदेवी का यूं अचानक दुनिया से रुखसत हो जाना उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री को रास नहीं आ रहा है. सभी श्रीदेवी के आखिरी दर्शन पाने के लिए बेताब हो रहे हैं. बुधवार को श्रीदेवी को अंतिम विदाई दी जाएगी.

Advertisement
Sridevi Funeral Live Update
  • February 27, 2018 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की सक्सेसफुल अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से पूरा देश सदमे में हैं.  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश पानी में डूबने से हुई है. ये एक्सीडेंटल मौत है. वहीं श्रीदेवी के परिवार के साथ साथ पूरा देश उनके आखिरी दर्शन का इंतजार कर रहा है. दुबई में सभी कानूनी प्रक्रियाओं को खत्म करने के बाद मंगलवार रात श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच गया. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए अनिल कपूर समेत उनका पूरा परिवार, अनिल अंबानी और अमर सिंह एयरपोर्ट पहुंचे थे.

जानकारी के अनुसार कल सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक का वक्त अंतिम दर्शन के लिए तय किया गया है. इसके बाद दोपहर दो बजे  श्रीदेवी की अतिंम यात्रा विले पार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह के लिए रवाना होगी. दोपहर 3.30 बजे श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा

10:33 PM : श्रीदेवी का पार्थिव शरीर घर लाया गया.

10:07 PM : एयरपोर्ट से निकला श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, लोखंडवाला के ‘ग्रीन एकर्स’ ले जा रहे हैं पार्थिव शरीर

9:45 PM : श्रीदेवी की बॉडी मुंबई पहुंच गई है. बोनी कपूर और अर्जुन कपूर उनके पार्थिव शरीर को लेकर मुंबई एयपोर्ट पर लैंड कर गए हैं. 

9:00 PM : अनिल कपूर मुंबई एयपोर्ट पर पहुंच गए हैं. जल्द ही श्रीदेवी का शव भी चार्टेड प्लेन से मुंबई एयपोर्ट पर लैंड करेगा. 

परिवार की तरफ से जारी किए गए श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया का विवरण–   

7:oo PM: श्रीदेवी के परिवार वालों की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमें परिवार वालों ने इस भावनात्मक क्षण के दौरान निरंतर संवेदनशीलता और समर्थन के लिए मीडिया का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही बुधवार को श्रीदेवी के अंतिम दर्शक से लेकर उनके अंतिम संस्कार का पूरा विवरण दिया गया है. अंतिम दर्शन 28 फरवरी बुधवार, सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक मुंबई के स्पोर्ट्स क्लब गार्डन नं 5, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी पश्चिम में होगा. इस दौरान मीडिया भी अपने कैमरे के साथ  उपस्थिति दर्ज कराएगी.  श्रीदेवी कीअंतिम यात्रा 2 बजे शुरू होगी जिसमें इस यात्रा को सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से पवन हंस तक ले जाया जाएगा. वहीं शव का अंतिम संस्कार 28 तारीख को विले पार्ले सेवा समाज श्मशान और हिंदू कब्रिस्तान में किया जाएगा जोकि पवन हंस से कुछ ही दूरी पर है.

6:00 PM: फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने  श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए कहा श्रीदेवी का यूं अचानक चले जाना बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक एक बड़ी छति है. दुबई पुलिस ने जांच के बाद अब इस केस को बंद कर दिया है और आज रात श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच जाएगा. यह एक संवेदनशील मसला है, श्रीदेवी के मौत को लेकर जो भी अटकलें लगाई जा रही हैं उन्हें बंद करना होगा क्योंकि इससे उनका परिवार, बच्चे और फैंस भी जुडे हुए हैं. 

5:00 PM: अमर सिंह ने एएनआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि कर दी है कि बुधवार दोपहर श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके साथ ही अमर सिंह ने हाथ जोड़कर मीडिया और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से निवेदन किया है कि वो गलत आरोप लगाना बंद करें. 

3:30 PM : दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने इस बात पर बल दिया की इस मामले में सभी नियमित प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश पानी में डूबने से हुई है. अब इस मामले को यहीं बंद कर दिया गया है.

3:30 PM : श्रीदेवी की बॉडी को शवलेपन के लिए मुर्दाघर से ले जाया जा रहा है. उधर बोनी कपूर के साथ परिवार के बाकी सदस्य श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए मुर्दाघर पहुंच चुके हैं. 

2:37 PM : खबरें आ रही है कि श्रीदेवी का शव परिवार को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चार से पांच घंटे के भीतर श्रीदेवी के परिवार को उनका शव मिल जाएगा. इसका मतलब ये है कि आज देर रात तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाया जा सकेगा.

2:19 PM : एशियन न्यूज के अनुसार बताया जा रहा है कि श्रीदेवी के सर पर चोट के निशान थे. यही वजह है कि दुबई पुलिस श्रीदेवी के बॉडी हैंडओवर करने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लेना चाहती है. बताया जा रहा है कि पुलिस की कुछ कार्रवाई अभी बाकी है जिसके बाद ही उनकी बॉडी को मुंबई ले जाने की अनुमति दी जाएगी.

1:35 PM : श्रीदेवी की मौत पर बड़ा मोड़ आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत 7:30 बजे (भारत समय अनुसार 9 बजे) हुई थी. इस मामले की जानकारी पुलिस को 9:30 बजे (भारत समय अनुसार 11 बजे) के करीब दी गई. वहीं अभिनेत्री को 11:30 बजे (भारत समय अनुसार 1 बजे) राशिद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस सूचना से पूरे मामले नया मोड़ आ गया है.

12:52PM : श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर दुबई में ही हैं. ऐसे दुख की घड़ी में उनके बेटे उन्हें संभालने के लिए मुंबई से दुबई रवाना हो चुके हैं. वहीं एक बार फिर दुबई पुलिस ने साफ किया कि जैसे ही पूरी कार्रवाई हो जाएगी वो श्रीेदेवी की बॉडी को परिजनों को सौंपेगे.

12:26 PM : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान भी मुंबई स्थित अनिल कपूर के घर पहुंची हैं. बता दें वहीदा रहमान और श्रीदेवी ने बॉलीवुड मकदस, चांदनी और लम्हे जैसी फिल्म में साथ में काम किया था. दोनों काफी करीबी रही हैं.

12:20 PM : श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाने वाला था अब उस जगह को बदला गया है. पहले श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को वर्सोवा के भाग्य बंगला में रखा जाने वाला था लेकिन अब घरवालों ने जगह चेंज कर सेलब्रेशन सपोर्ट क्लब को बुक किया है. ये क्लब लोखंडवाला में है जहां श्रीदेवी का घर है उसके ठीक बगल में ही है ये क्लब. इस क्लब को पूरी तरह से सफेद किया जा रहा है. बताया जाता है कि श्रीदेवी को सफेद रंग बहुत पसंद था.

11:30 AM : पूरा देश जहां इस शोक में हैं वहीं बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘सिनेमा एक्ट्रेसेस और दाऊद के जो रिश्ते हैं. वो नजायज रिश्ते हैं उस पर हमें थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा’.  इसके साथ ही स्वामी ने मीडिया न्यूज एंजेसी एएनआई से बातचीत में कहा कि श्रीदेवी की मौत पर आंशका जताई है. उन्होंने कहा कि मीडिया में जो बातें आ रही हैं, वो लगातार बदल रही है. श्रीदेवी हार्ड लिकर नहीं लेती थीं तो उनके शरीर में यह पहुंचा कैसे? स्वामी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों इतने बड़े होटल के कैमरे काम नहीं कर रहे थे? साथ ही हैरान करनी वाली बात ये है कि श्रीदेवी की मौत के बाद डॉक्टर मीडिया नहीं आए. वरना हर मामले में डॉक्टर्स मीडिया के सामने आकर ब्रीफ करते हैं. ‘

11:21 AM : खबरें है कि दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट ने बोनी कपूर के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि जबतक पूरी कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक के लिए वो देश छोड़कर नहीं जा सकते. इसके अलावा श्रीेदेवी के परिवार वालों से उनकी मेडिकल हिस्ट्री की सभी रिपोर्ट जमा करवाने को कहा है. 

11:06AM – मीडिया में खबरें आ रही हैं कि बोनी कपूर से पूछताछ नहीं हुई है. आज दुबई पुलिस बोनी कपूर से इस सिलसिले में पूछताछ करेगी. इन सभी कानूनी कार्रवाई के बाद ही श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की अनुमित मिलेगी. क्योंकि दुबई कानून के मुताबिक किसी भी विदेशी नागरिक की बॉडी तब तक परिजनों के हवाले नहीं की जा सकती तब तक की सभी औपचारिकता पूरी न हो जाए.

10:30 AM – ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत शनिवार रात 10.01 बजे हुई. हालांकि पुलिस को फोन 9 बजे किया गया. यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने मीडिया को बताया कि हम दुबई के अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ऐसे कामों में दो-तीन दिन का समय लग जाता है. इससे पहले भी ऐसे कई मामलों में 2-3 दिन तक का वक्त लगा है. हमारी कोशिश है कि हम जल्द से जल्द श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई भेज दें. वहीं दूसरी तरफ खलीज टाइम्स की माने तो कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की बॉडी को चार्टड जेट से भारत लाया जाएगा.

10:14AM – पहले मीडिया में खबरें चल रही थी कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट या दिल के दौरे की वजह से हुई है. जबकि फॉरेंसिक जांच में बताया गया है कि अभिनेत्री की मौत शराब पीने और बाथटब में डूबने की वजह से हुई है. वहीं अब ये मामला दुबई पुलिस से ट्रांसफर करके दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले कर दिया गया है. 

श्रीदेवी और बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर की मौत के बीच है ये अजब संयोग, दोनों को नसीब नहीं हुई ये खुशी

Video: श्रीदेवी और अनिल कपूर के अंतिम लम्हें दोनों ने मोहित मारवाह की शादी में किया था जमकर डांस

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने श्रीदेवी की मौत पर उठाए सवाल, कहा- स्वस्थ व्यक्ति बाथटब में डूबकर कैसे मर सकता है?

Tags

Advertisement