भीड़ का फायदा उठाकर श्रीदेवी की अंतिम विदाई में जेब काटने की फिराक में थे पॉकेटमार, अरेस्ट

गुरुवार को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिमसंस्कार किया गया. अभिनेत्री की अंतिम यात्रा के दौरान 7 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए. इस दौरान पुलिस ने दर्जन से ज्यादा जेबकतरों को पकड़ा. बता दें कि 24 फरवरी को श्रीदेवी की दुबई में मौत हुई थी. तीन दिन की कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया था.

Advertisement
भीड़ का फायदा उठाकर श्रीदेवी की अंतिम विदाई में जेब काटने की फिराक में थे पॉकेटमार, अरेस्ट

Aanchal Pandey

  • March 1, 2018 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. गुरुवार को पूरे मुंबई शहर में गम और सन्नाटा पसरा रहा. जहां बॉलीवडु की पहली सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी का अंतिमसंस्कार किया गया. इस माहौल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था, लेकिन इस स्थिति में भी कुछ बदमाश लोगों की जेबें काटने जुटे हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि मुबंई पुलिस ने सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से लेकर श्मशान गृह तक दर्जनभर जेबकतरों को धड़ा.

श्रीदेवी की अंतिम यात्रा के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था, ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके. इस दौरान 7 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिन्होंने सुरक्षा का जिम्मा संभाले रखा. इनकी सतर्कता के चलते ही पुलिस ने अंतिम यात्रा के दौरान 12 से ज्यादा पॉकेटमारों को पकड़ा. श्रीदेवी के बंगले से लेकर जहां शव रखा गया (सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब) और विले पार्ले श्मशान भूमि तक पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पर नजर थी. इन सभी जगह 7 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

दरअसल श्रीदेवी के फैंस पिछले तीन दिनों से अभिनेत्री के अंतिम दर्शन करने के लिए खड़े थे, वहीं अंतिमसंस्कार में शामिल हुए इंडस्ट्री के तमाम सितारों की देख-रेख के लिए इतने पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बता दें कि 24 फरवरी को श्रीदेवी की दुबई में मौत हुई थी. तीन दिन की कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद श्रीदेवी के शव को मुंबई लाया गया था. अभिनेत्री की मौत दुर्घटनावश बाथरूम के टब में डूब कर होने से हुई.

Video: श्रीदेवी से बोनी कपूर ने किया था प्यार का इजहार, सलमान खान के शो दस का दम में कबूली थी ये बात

रानी मुखर्जी ने मर्दानी-2 से किया इनकार, बोलीं- सिरदर्दी बहुत है

श्रीदेवी को याद करते हुए ट्विटर पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, लिखा- तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नहीं कोई

Tags

Advertisement