Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sridevi First Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि से पहले भावुक हुए अनिल कपूर, कहा- आसान नहीं उन्हें भुलाना

Sridevi First Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि से पहले भावुक हुए अनिल कपूर, कहा- आसान नहीं उन्हें भुलाना

Sridevi First Death Anniversary: 24 फरवरी को दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की पहली बरसी मनाई जाएगी. हालांकि, पति बोनी कपूर ने अपनी दोनों बेटियों के साथ तिथि के अनुसार, 14 फरवरी गुरुवार को श्रीदेवी की याद में उनके चेन्नई वाले घर में एक पूजा रखी थी. इस पूजा में बोनी कपूर के साथ ही अनिल कपूर भी शामिल थे. फिल्म मिस्टर इंडिया में एक दूसरे के साथ काम कर चुके अनिल कपूर अभिनेत्री श्रीदेवी को आज भी याद करते हैं.

Advertisement
anil kapoor misses his mr. india co star sridevi
  • February 15, 2019 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 24 फरवरी, 2018 बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी के निधन की खबर ने पुरी दुनिया के साथ साथ कूपर फैमिली को एक बड़ा शॉक दिया. कपूर परिवार आज भी अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से उभरने की कोशिश कर रहा है. 24 फरवरी, 2019 को उनकी पहली पुण्यतिथी मनाई जाएगी, उससे पहले ही 14 फरवरी को बोनी कपूर ने अपनी दोनों बेटियों संग जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ श्रीदेवी के चेन्नई वाले घर में उनके लिए पूजा रखी जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर पूरे दिन घूमती रही.

तिथि के अनुसार, दिवगंत अत्रिनेत्री श्रीदेवी की पहली बरसी 14 फरवरी को आती है. इसी अवसर पर बोनी कपूर अपने पूरे परिवार के साथ चेन्नई में श्रीदेवी के घर पहुंचे जहां उनके भाई अनिल कपूर, गौरी शिंदे जैसे स्टार्स नजर आए. वहीं श्रीदेवी की पहली बरसी से पहले उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अनिल कपूर आज भी अपनी फिल्म मिस्टर इंडिया की कोस्टार को मिस कर रहे है. उन्होंने कहा- “वब मेरे भाई की पत्नी और मेरी पत्नी की दोस्त थीं क्योंकि वह एक दूसरे से जुड़े हुए थे.

https://www.instagram.com/p/BfvlNfgAsJa/?utm_source=ig_embed

जब भी हम मिलते थे, हमेशा मस्ती, हंसी और मजाक होता था. श्री जी जैसी व्यक्ति को भूलना मुश्किल है. उनका काम शानदार और प्रेरणादायक है. उनकी फिल्में अभी भी देखी जा रही हैं और फोटो आज भी हर जगह छप रही हैं. वह हमेशा याद आएंगी.” अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से न केवल उनका पूरा परिवार बल्कि पूरा देश और पूरा बॉलीवुड सदमे में डूब गया था जिन्हें उनके फैन्स आज भी याद करते हैं.

Sridevi Death Anniversary: 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर श्रीदेवी की याद में बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर रखेंगे पूजा

Janhvi Kapoor in Gunjan Saxena Biopic: जाह्नवी कपूर बढ़ा रहीं है वजन, महिला आईएएफ अफसर गुंजन सक्सेना की बायोपिक में लीड रोल की तैयारी

Tags

Advertisement