Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sridevi Mom China Box Office Collection: श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम चीन में मचा रही धमाल, अब तक कमाए लिए 100 करोड़ रुपये

Sridevi Mom China Box Office Collection: श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम चीन में मचा रही धमाल, अब तक कमाए लिए 100 करोड़ रुपये

Sridevi Mom China Box Office Collection: दिवंगत अभिनेत्री श्री देवी की आखिरी फिल्म मॉम ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म को चीन में काफी पसंद किया जा रहा है और लगातार यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की कहानी में श्रीदेवी ने मां को रोल अदा किया है. फिल्म में थ्रीलर और सस्पेंस जमकर भरा हुआ है. श्री देवी को इस फिल्म के लिए मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी भी नवाजा जा चुका है.

Advertisement
  • May 25, 2019 11:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: दिवंगत अभिनेत्री श्री देवी की आखिरी फिल्म मॉम चीन में धमाल मचा रही है. श्री देवी की इस फिल्म ने चीनी सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बेहतरीन कहानी पर बनी फिल्म मॉम ने शुरुआती हफ्ते में ही करीब 68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और अब 100 करोड़ की कमाई भी कर ली है. इस फिल्म को श्री देवी ने फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश के पांच साल बाद बनाया था.

फिल्म मॉम श्री देवी के करियर की 300वीं फिल्म थी. श्री देवी की इस फिल्म को 10 मई को चीन में रिलीज किया था. चीन के 38,500 सिनेमाघरों में फिल्म मॉम को रिलीज किया गया था. श्री देवी की इस आखिरी फिल्म को निर्देशक रवि उदियार ने निर्देशित किया था. फिल्म में अभिनेत्री श्री देवी ने मां का रोल निभाया है और वह अपनी सौतेली बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती है. फिल्म में सौतेली बेटी का किरदार पाकिस्तानी की अभिनेत्री सजल अली ने निभाया है. इसके साथ ही फिल्म में अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में हैं. फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ रुपये था. यह फिल्म भारत में 7 जुलाई 2017 में रिलीज हई थी.

फिल्म के प्रोड्यूसर और श्री देवी के पति बोनी कपूर ने कहा है कि फिल्म मॉम उनके दिल के बेहद की करीब है और चीन में फिल्म को मिल रहे इस प्यार को देखकर अभीभूत हैं. आगे उन्होंने कहा कि  काश श्री देवी यहां होती तो देखती कि उनकी फिल्म ने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है. चीन के अलावा फिल्म मॉम को अन्य देशों पोलैंड, रूस, यूके और सिंगापुर में भी रिलीज किया गया था.

Tags

Advertisement