बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मां का किरदार निभा चुकी है. यह फिल्म श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर के शुरूआती दौर पर की थी उस समय श्रीदेवी को रजनीकांत की मां का रोल भी मिला तो उन्होंने उसे भी लपक लिया था. दिलचस्प बात ये भी है कि ये फिल्म आज से 41 साल पहले यानी 1976 में बनी थी. उस फिल्म में कमल हासन बने थे श्रीदेवी के हीरो.
मुंबई. रजनीकांत साउथ के सुपरस्टार हैं तो श्रीदेवी ने कभी बॉलीवुड में लेडी सुपरस्टार की हैसियत हासिल की थी. लेकिन एक वक्त था जब दोनों ही साउथ की फिल्मों में संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में फिल्में ज्यादा मिलती नहीं थीं, तो रजनीकांत को श्रीदेवी के बेटे का रोल भी मिला तो उन्होंने उसे भी लपक लिया था. दिलचस्प बात ये भी है कि ये फिल्म आज से 41 साल पहले यानी 1976 में बनी थी. उस फिल्म में कमल हासन बने थे श्रीदेवी के हीरो.
इस फिल्म का नाम है ‘मूंड्रू मुदिचू’, ये एक तमिल फिल्म थी, जिसे के बालचंदर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ साथ कमल हासन ने भी काम किया था. हालांकि कमल हासन फिल्म में श्रीदेवी के हीरो के रूप में थे, लेकिन उनका रोल थोड़ी देर का ही था. उनके किरदार को बीच में ही मार दिया जाता है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प थी.
रजनीकांत और कमल हासन दोनों इस फिल्म में दोस्तों के किरदार में हैं, कमल हासन को अपने हाउसिंग कॉम्पलेक्स में ही रहने वाली श्रीदेवी पसंद आ जाती है. रजनीकांत का इस फिल्म में थोड़ा अलग किरदार है, इसमें उनका किरदार नेगेटिव शेड लिए हुए है. वो दिखावे के लिए कमल हासन को सपोर्ट भी करता है और श्रीदेवी पर बुरी नजर भी रखता है. श्रीदेवी भी उसके इरादों को समझती है और कमल को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वो अपने दोस्त पर पूरा भरोसा जताता है.
एक बार तीनों एक बोट में सफर कर रहे होते हैं, तो कमल हासन पानी में गिर जाता है, लेकिन रजनीकांत ये कहकर बचाने से मना कर देता है कि उसको तैरना नहीं आता. श्री पर उस वक्त पहाड़ टूट पड़ता है, जब उसकी बड़ी बहन जिसके साथ वो रह रही थी, का एक ऐक्सीडेंट में पूरा चेहरा जल जाता है. अब श्रीदेवी के लिए मुश्किल हो जाती है, रजनीकांत उसकी मदद करता है और उसको अपने घर में घरेलू काम दिला देता है.
श्रीदेवी रजनीकांत के पिता का दिल जीत लेती हैं, जिससे वो रजनीकांत की शादी उससे करवाने की बात करते हैं. रजनीकांत जब खुश होकर वापस लौटता है तो बुरी तरह चौंकता है क्योंकि तब तक श्रीदेवी उससे कमल हासन का बदला लेने के लिए रजनीकांत के पिता से ही शादी कर लेती है. दरअसल उसको पता चल जाता है कि रजनीकांत को तैरना आता था.
इस तरह से रजनीकांत को झटका देकर श्रीदेवी उसकी सौतेली मां बन जाती है, जो उसे किसी भी सूरत में पाना चाहता था. अपनी जिदंगी को होम करके श्रीदेवी अपने प्रेमी की मौत का अनोखा बदला रजनीकांत से लेती हैं, जो अपने आप में एक बड़ी ही अनोखी और दिलचस्प कहानी है.
संजय दत्त के साथ काम करने के लिए श्रीदेवी ने रखी थी ये शर्त
तो क्या अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था श्रीदेवी की मौत का अहसास!